बरेली(ब्यूरो)। शहर कुछ समय पहले ही कोविड मुक्त हुआ था। लेकिन फिर से कोविड पेशेंट्स निकलने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। कोविड महामारी की संभावित फोर्थ लहर को लेकर विभाग कितना तैयार है, इस बात का पता इससे लगता हैै कि स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा टार्गेटेड लोगों की सैैंपलिंग भी नहीं की जा रही हैैं।

पांच हजार हैै टारगेट
अपेक्षाकृत शहर में कम सैैंपलिंग होने पर थर्सडे को एडी हेल्थ दीपक ओहरी ने सीएमओ ऑफिस में मीटिंग के दौरान नाराजगी जाहिर की। दरअसल प्रतिदिन आरटीपीसीआर सैैंपलिंग का टार्गेट तीन हजार है और एंटीजन टेस्टिंंग का टार्गेट दो हजार का है। लेकिन टीमों द्वारा उस स्तर पर कार्य नहीं किया जा रहा था। रोजाना टार्गेट की एक तिहाई सैैंपलिंग भी नहीं हो पा रही हैै। सैैंपलिंग कम होने से नए केस भी ट्रेस नहीं हो पा रहे हैं। थर्सडे तक शहर में तीन पॉजिटिव केसेस थे। दूसरे जिले से ट्रांसफर होकर आए संक्रमित व्यक्ति को वापस उसी जिले में भेज दिया गया है। इससे जिले में एक्टिव कोविड पेशेंट्स की संख्या तीन हो गई है। सभी पेशेंट्स होम आइसोलेशन में है।

इन बिंदुओ पर ध्यान देने की जरूरत
-फोकस सैंपलिंग को बढ़ाया जाए ताकि बस, रेल और हवाई मार्ग के द्वारा आने वाले यात्रियों की सैंपलिंग की जा सके।
-मोबाइल मेडिकल यूनिट द्वारा भी सैंपलिंग की जाती रहे।
- लक्षणयुक्त व्यक्ति पर विशेष ध्यान देते हुए सैंपलिंग करें।
-कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग अनवरत रूप से जारी रखें।
-विदेश से आने वाले यात्रियों पर विशेष निगरानी की जाए।
-घर घर जाके दवाई देने और निगरानी करने के लिए समुचित रणनीति बनाई जाए।
- कोविड टीकाकरण कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग देते हुए सबको टीका लगवाने के लिए प्रेरित करते रहे।
-शासन द्वारा दिए गए कोविड सैंपलिंग को त्वरित और सही तरीके से किया जाए, साथ ही पोर्टल पर समयबद्ध तरीके से रिपोर्ट अंकित की जाए।

पब्लिक भी हो अवेयर
कोविड गाइडलाइन को फॉलो करने को लेकर पब्लिक अवेयर नहीं दिखाई दे रही है, मॉल से लेकर मार्केट तक लोगों की भीड़ दिखाई दे रही हैै। पब्लिक को कोविड को लेकर अवेयर होने की जरूरत है

बरतें ये सावधानी
-कोरोना वायरस यानी कोविड से बचने के लिए आप नियमित रूप से अपने हाथ साबुन और पानी से अच्छे से धोएं।
-मास्क का इस्तेमाल करें, रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाली चीजों को साफ करते रहें।
- खांसते और छींकते वक्त टिश्यू का इस्तेमाल करना, बिना हाथ धोए अपने चेहरे को न छुए।

- संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से बचना इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए बेहद जरूरी है।

कोविड टेस्टिंग सेंटर पड़ा खाली
पुराने रोडवेज पर शाम के समय कोविड टेस्टिंग सेंटर पर कोई भी स्वास्थ्य कर्मी नहीं बैठा हुआ था। पुराने रोड पर रोजाना सुबह शाम हजारों लोग आते है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते कोविड संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ हैै

फैक्ट एंड फिगर
3000 आरटीपीसीआर टेस्टिंग का प्रतिदिन टारगेट
2000 एंटीजन टेस्ंिटग प्रतिदिन का लक्ष्य
1500 लगभग ही हो रही रोज टेस्टिंग