छतों पर आए लोग
शोभा यात्रा गंगाराम महारानी पुष्पधा कमेटी, मलूकपुर कसगरान द्वारा निकाली गई थी। शोभायात्रा में कुल 51 लोगों को शामिल होने की परमिशन दी गई थी। इसके लिए उन्हें विशेष पास भी उपलब्ध करवाया गया था। शोभा यात्रा में बैंड भी शामिल था। इसकी शुरुआत मोहल्ला कसगरान से हुई। शोभा यात्रा मलूकपुर, कसगरान, डलाव वाली मठिया, सिटी सब्जी मंडी, जसौली, किला थाना, बड़ा बाजार, कुतुबखाना व विहारीपुर ढाल होते हुए वापस मजूकपुर तक निकली। शोभायात्रा के स्वागत के लिए रास्ते में लोग घरों से निकल आए और फूलों से स्वागत किया। लोगों ने रास्ते में प्रसाद भी बांटा। शोभा यात्रा को देखने के लिए लोग छतों से भी झांकते नजर आए। शोभा यात्रा के साथ सीनियर ऑफिसर्स, लोकल पुलिस, पीएसी व आरएएफ व फायर की गाड़ी भी मौजूद थी। किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ना हो और कफ्र्यू का पालन हो इसके लिए शोभा यात्रा निकलने के बाद सभी को अपने-अपने घरों में वापस भेज दिया जा रहा था।