बरेली (ब्यूरो)। साई के एथलीट्स की परफार्मेंस हाई करने के लिए खेलो इंडिया के तहत कैंट स्थित स्टेडियम में अब सिंथेटिक कोर्ट बनाए जा रहे हैं। स्पोट्र्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के इस सेंटर पर 56 लाख की लागत से बनाए जा रहे तीनों सिंथेटिक कोर्ट का करीब 70 परसेंट काम पूरा हो चुका है। बचा काम इसी माह पूरा होने के बाद मई माह में इसका इनॉग्रेशन भी हो सकता है। साई सेंटर इंचार्ज की माने तो सिंथेटिक कोर्ट बनने के बाद यहां के प्लेयर्स के लिए इंटरनेशनल स्तर की सुविधाएं मिल सकेंगी। इससे प्लेयर्स की परफार्मेंस भी सुधार होगा।
70 परसेंट काम पूरा
साई सेंटर पर बनाए जा रहे सिंथेटिक के तीनों कोर्ट अपै्रल माह तक पूरा होने थे। लेकिन मार्च माह में हुई बारिश से काम एक माह डिले हो गया। हालांकि तीनों कोर्ट लगभग 70 परसेंट बनकर तैयार हो चुके हैं। कोर्ट पर अब सिर्फ सिंथेटिक बिछाया जाना बाकी बचा है। इसके बाद तीनों कोर्ट का इनॉग्रेशन होगा।
विद् केज होंगे कोर्ट
साई सेंटर में तैयार हो रहे डिस्कस, हैमर और शॉट पुट के सिंथेटिक कोर्ट विद केज में होंगे। इसमें सेफ्टी के लिए 6-6 मीटर के नेट लगाए जाएंगे। अभी यह सुविधा रुहेलखंड विश्वविद्यालय के स्टेडियम में तो है पर वहां प्लेयर्स को रेग्यूलर प्रैक्टिस करने का मौका नहीं मिलता है।
नेशनल में मिल चुके हैं मेडल
शॉट पुट स्टेट चैंपियन शिप में फस्र्ट और सेकंड प्लेस हासिल करने वाले बरेली साई सेंटर के प्लेयर्स ने यूथ नेशनल ओडीपी अंडर 18 प्रतियोगिता में भी प्रतिभाग किया। कर्नाटक में 10-12 मार्च तक आयोजित इस प्रतियोगिता में दोनों प्लेयर्स ने ब्राउंज मेडल हासिल किया। स्पोट्र्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के कोच जेएस द्विवेदी ने बताया कि खेलो इंडिया के तहत नेशनल अंडर 18 डिस्कस थ्रो चैंपियनशिप भोपाल के टीटी नगर में 3 से 5 फरवरी के बीच हुई। जिसमें यहां के प्लेयर ने 9वां स्थान हासिल किया। जैवलिन में 2 प्लेयर्स ने 18वीं इंटर डिस्ट्रिक्ट नेशनल प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। यह प्रतियोगिता 12-14 फरवरी को पटना में हुई थी। हालांकि मेडल नहीं मिल सका।
हॉकी के लिए है एस्ट्रोटर्फ
कैंट स्थित साई सेंटर में हॉकी प्लेयर्स के लिए इंटरनेशनल स्तर का ग्राउंड पहले से ही मौजूद है। वर्ष 2010 में ही यहां के हॉकी ग्राउंड में एस्ट्रोटर्फ लगा दी गई थी। इसके अलावा इस सेंटर में सेपक टाकरा के प्लेयर्स को भी बेहतर सुविधाएं और ट्रेनिंग मुहैया हो रही है।
सिंथेटिक कोर्ट तैयार होने अब प्लेयर्स को इंटरनेशनल स्तर की सुविधाएं मिल सकेंगी। इससे प्लेयर्स को अब नेशनल और इंटरनेशनल गेम के लिए तैयारी करने में आसानी होगी। कोर्ट तैयार होने से नेशनल और इंटरनेशनल स्तर तक की प्रतियोगिता हो सकेंगी।
जेएस द्विवेदी, प्रभारी इंचार्ज साई सेंटर
अभी तक जो प्लेयर्स नॉर्मल कोर्ट पर तैयारी करते थे, उनको नेशनल या फिर इंटरनेशनल में सिंथेटिक ट्रैक पर प्रतियोगिता में तैयारी नहीं होती थी तो ऐसे में प्रॉब्लम आती थी। लेकिन अब शुरू से ही जब प्लेयर्स की सिंथेटिक ट्रैक पर प्रैक्टिस होगी तो उसके लिए वह प्रतियोगिता के पहले से ही तैयार होगा।
गौरव चौधरी, प्लेयर
प्लेयर्स के लिए सिंथेटिक ट्रैक पर प्रैक्टिस करने के लिए मौका मिलेगा यह सौभाग्य की बात है। अभी तक नॉर्मल ट्रैक था अब कोर्ट नया सिंथेटिक बनकर तैयार हो रहा है। इससे प्लेयर्स की परफार्मेंश पर बहुत ही इफेक्ट दिखेगा। प्लेयर्स के लिए इसका लाभ मिलेगा।
अविनाश, प्लेयर