-करीब 2017 स्टूडेंट्स 7 कैंडीडेट्स के फ्यूचर को डिसाइड करेंगे।
BAREILLY: साहू रामस्वरूप गर्ल्स पीजी कॉलेज में ख्भ् नवम्बर को स्टूडेंट्स यूनियन इलेक्शन कंडक्ट किया जाएगा। लेकिन कॉलेज कैंपस को देखकर कोई नहीं कह सकता है कि यहां पर तीन दिन बाद ही इलेक्शन होगा। कंपेनिंग ना के बराबर हो रही है। सभी पदों पर एक ही कैंडीडेट होने की वजह उन्हें निर्वाचित घोषित कर दिया गया था। इस बार स्टूडेंट्स को वोट डालने का अवसर मिला तो लेकिन कैंपस में ऐसी कोई हलचल ना तो दिखाई पड़ रही है ना ही सुनाई। उधर कैंडीडेट्स और उनके समर्थकों ने कैंपस के बाहर कोचिंग में जाकर कैंपेनिंग शुरू कर दी है। ये कैंडीडेट्स किसी ना किसी छात्र संगठन से ताल्लुक रख्ाते हैं।
चस्पा कर दी गई कैंडीडेट्स और वोटर लिस्ट
इलेक्शन को लेकर कॉलेज के नोटिस बोर्ड पर फ्राइडे को कैंडीडेट्स की वैध सुची को चस्पा कर दिया गया। ताकि स्टूडेंट्स को पता चल सके कि किस पद के लिए कौन इलेक्शन लड़ रही है। प्रेसीडेंट, वाइस प्रेसीडेंट, जनरल सेक्रेट्री के लिए कुल 7 कैंडीडेट्स मैदान में हैं। जबकि पुस्तकालय मंत्री के लिए केवल एक कैंडीडेट होने से निर्विरोध इलेक्ट होना तय है। वहीं नोटिस बोर्ड पर वोटर्स बने सभी स्टूडेंट्स की लिस्ट भी चस्पा कर दी गई है। करीब ख्0क्7 स्टूडेंट्स 7 कैंडीडेट्स के फ्यूचर को डिसाइड करेंगे।
आज रखेंगे मुद्दे
स्टूडेंट्स के बीच किन-किन मुद्दों को लेकर कैंडीडेट्स इलेक्शन में खड़े हैं, इसके लिए सैटरडे को सभी कैंडीडेट्स स्टूडेंट्स को संबोधित करेंगे। प्रिंसिपल डॉ। शशि बाला राठी ने बताया कि कॉलेज सभागार में क्ख् बजे से कैंडीडेट्स एक-एक करके अपनी बात रखेंगे।