- साहू रामस्वरूप कॉलेज को मिली एनओसी
- जुलाई में शुरू हो जाएगी एडमिशन प्रक्रिया
<- साहू रामस्वरूप कॉलेज को मिली एनओसी
- जुलाई में शुरू हो जाएगी एडमिशन प्रक्रिया
BAREILLY:
BAREILLY: गर्ल्स एजुकेशन के लिए फेमस साहू रामस्वरूप महिला महाविद्यालय में एक और उपलब्धि जुड़ने जा रही है। अब इस कॉलेज में भी बीकॉम ऑनर्स की पढ़ाई भी कराई जाएगी। बीसीबी में कोर्स ओपन करने की एनओसी और एफिलिएशन मिलने के बाद अब साहू रामस्वरूप को भी बीकॉम के लिए एनओसी मिल गई है। यूनिवर्सिटी से एफिलिएशन की प्रक्रिया बाकी है। सबकुछ जल्दी निपट गया तो बीसीबी के साथ ही साहू रामस्वरूप में बीकॉम के लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इस कोर्स की खासकर खासकर गर्ल्स स्टूडेंट्स के बीच काफी डिमांड है। ऐसे में गर्ल्स कॉलेज में ही कोर्स ओपन होने की वजह से गर्ल्स स्टूडेंट्स को काफी फायदा मिलेगा।
काफी पहले किया था अप्लाई
बीकॉम ऑनर्स के लिए कॉलेज ने काफी समय पहले अप्लाई किया था। कॉलेज में अभी केवल बीए और एमए का कोर्स कंडक्ट किया जाता है। संगीत और फैशन डिजाइनिंग कोर्स के लिए यह कॉलेज काफी फेमस है। इसके साथ ही पीजी डिप्लोमा और 9 सर्टिफिकेट कोर्सेज भी कंडक्ट किए जाते हैं। बीकॉम ऑनर्स खुलने से कॉलेज के कोर्सेज में वैराइटी तो आएगी ही साथ ही इस कॉलेज की डिमांड और बढ़ जाएगी। बीकॉम ऑनर्स के लिए स्टूडेंट्स नई दिल्ली और लखनऊ के लिए रुख करते हैं। ऐसे में काफी स्टूडेंट्स को अपने शहर में ही एडमिशन ि1मल जाएगा।
म्0 सीटें मिलने की उम्मीद
एनओसी मिलने के बाद कॉलेज ने एफिलिएशन की फाइल आरयू में बढ़ा दी है। प्रिंसिपल डॉ। शशि बाला राठी ने बताया कि टीचर्स की नियुक्ति का प्रपोजल भी आरयू के पास है। सीटें फाइनल होते ही सेलेक्शन कमेटी बुलाकर टीचर्स की नियुक्ति भी फाइनल कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि फिलहाल म्0 सीटें मिलने की संभावना है।
सेल्फ फाइनेंस कोर्स होगा
साहू रामस्वरूप एडेड कॉलेज है। यहां बीए और एमए रेगुलर कोर्सेज के रूप में कंडक्ट किया जाता है, लेकिन बीकॉम ऑनर्स सेल्फ फाइनेंस के रूप में शुरू होगा। फीस यूनिवर्सिटी निर्धारित करेगी। इसमें सेमेस्टर प्रणाली अपनाई जाएगी। प्रिंसिपल डॉ। शशि बाला ने बताया कि जुलाई में एडमिशन प्रक्रिया शुरू करने की संभावना है। एडमिशन मेरिट के आधार पर दिया जाएगा।