जमा किए 1 लाख रुपए
सबसे पहले इलेक्ट्रिसिटी डिपार्टमेंट की जांच टीम ने बदायूं रोड पर चेकिंग अभियान चलाते हुए स्वयंवर बारात घर और अन्य शॉप्स पर छापेमारी की। इस दौरान जांच टीम ने स्वयंवर बारात घर पर एक लाख रुपए बिजली बिल बकाया होने के चलते बिजली कनेक्शन काट दिया। जब मौके पर स्वयंवर बारात घर के ओनर ने एक लाख रुपए जमा किए तब दोबारा बिजली कनेक्शन जोड़ दिया गया। वहीं मीटर से छेड़छाड़ कर बिजली की चोरी कर रहे एक शॉप ओनर पर जुर्माना लगाने के साथ बिजली कनेक्शन काट दिया गया।
कटिया मार कर सेलिब्रेशन
सुभाष नगर में एलटी लाइन पर कटिया लगा कर बिजली की चोरी कर रहे पीएन सक्सेना पर विभाग ने जांच के दौरान 16 हजार रुपए का जुर्माना लगाया। वहीं 26,589 रुपए बकाया बिजली बिल भी वसूला। कंज्यूमर्स ने बताया कि घर में शादी थी। टेंट वालों ने कनेक्शन लगा रखा था। दूसरी ओर मीटर से छेड़छाड़ कर 3 किलोवाट की बिजली चोरी कर रही कुसुम सिंह पर विभाग ने 12 हजार रुपए का जुर्माना ठोका। वहीं छापेमारी के दौरान अधिकारियों ने दो आटा चक्की शॉप्स के बिजली कनेक्शन काटे गए। गुप्ता आटा चक्की और भगवान दास दुर्गाराम आटा चक्की पर 1,17000 रुपए बिजली बिल बकाया था।
8 लाख 25 हजार जुर्माना वसूला
संडे को छापेमारी के दौरान अलग-अलग एरियाज में करीब 8 लाख 25 हजार रुपए जुर्माने के तौर पर वसूले गए और कुल 21 लोगों पर कार्रवाई की गई। साथ ही इन कंज्यूमर्स पर एक साल का एसेसमेंट चार्ज भी जमा करने के लिए नोटिस दिया गया। छापेमारी के लिए हाइडिल विभाग द्वारा दो टीम बनाई गयी है। पहली टीम में एसडीओ एके चौधरी, जेई केएन सिंह, मीटर जेई मणिनाथ और लाइनमैन मेराज को शामिल किया गया है। वहीं दूसरी टीम में एडीओ पीके सिंह, जेई जीपी सक्सेना और शाहिद को शामिल किया गया है।
आज हम लोगों ने अलग-अलग एरियाज में छापेमारी की। बिजली की चोरी कर रहे लोगों पर जुर्माने के साथ एसेसमेंट चार्ज भी लगाया गया है। संडे को स्वयंवर बारात घर, आटा चक्की और ऐसे कंज्यूमर्स पर कार्रवाई की गई जिन्होंने बिजली का बिल जमा नहीं किया था या फिर बिजली की चोरी कर रहे थे।
-एलबी सिंह, एक्जीक्यूटिव इंजीनियर