बरेली (ब्यूरो)। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट और रेडियो सिटी की तरफ से चलाए जा रहे कैंपेन &सेफ्टी फस्र्ट हेलमेट मस्ट&य कैंपेन को अफसरों ने भी सराहा। अफसरों का कहना था कि हेलमेट यूज करने से सेफ्टी रहती है इसीलिए हेलमेट को लगाना अपनी आदत में शुमार करें। हेलमेट चालान के डर से न लगाएं। क्योंकि जब हेलमेट लगाएंगे तो चालान तो वैसे ही बच जाएगा। वहीं इस कैंपेन से जुडक़र कॉलेज संचालकों ने भी अपने यहां अवेयरनेस कार्यक्रम किया। ताकि कॉलेज आने वाला स्टॉफ और स्टूडेंट्स टू-व्हीलर यूज करते समय हेलमेट का यूज जरूर करें।
भरना पड़ सकता है जुर्माना
एसपी ट्रैफिक की मानें तो हेलमेट को जो भी लोग यूज नहीं करते हैं उनको चालान के रूप में जुर्माना भरना पड़ता है। जुर्माना पहली बार में बिना हेलमेट पकड़े जाने पर एक हजार रुपए और दूसरी बार में पकड़े जाने पर दो हजार रुपए का प्रावधान है। इसके लिए शहर के चौराहों पर ऑनलाइन चालान की भी व्यवस्था की गई है। इसीलिए अगर आप हेलमेट यूज नहीं करते हैं तो हेलमेट यूज करना अपनी आदत में शुमार करें।
तरीके से पहनें हेलमेट
एक्सपर्ट की मानें तो हेलमेट जो लोग पहनते तो हैं उनमें कई लोग उसकी सेफ्टी बेल्ट तक नहीं बंद करते हैं। कई बार लूज या फिर सही तरीके से हेलमेट नहीं पहनते हैं तो वह गलत है। कई बार देखने में आता है कि वाहन गिरने के साथ हेलमेट सिर से निकलकर अलग गिरता है उसका यही कारण है कि सेफ्टी बेल्ट यूज नहीं की गई या फिर हेलमेट सही तरीके से पहना नहीं गया। इसीलिए अपना हेलमेट ठीक तरीके से पहनें।
बरेलियंस होने लगे अवेयर
दैनिक जागरण आई नेक्स्ट और रेडियो सिटी की तरफ से चलाए जा रहे कैंपेन सेफ्टी फस्र्ट हेलमेट मस्ट कैंपेन से लोगों में काफी अवेयरनेस देखने को मिल रही है। सर्किट हाउस चौराहा पर ट्यूजडे को पारस गुप्ता बच्चे को लेकर कहीं घूमने निकले थे, इस दौरान उन्होंने ख्ुाद तो हेलमेट पहना ही था बच्चे को भी हेलमेट पहनाकर निकले। बात करने पर बताया कि &सेफ्टी फस्र्ट हेलमेट मस्ट&य। इसीलिए अवेयर हूं कि सुरक्षा फस्र्ट है।
इन्होंने भी की हेेलमेट पहनने की अपील
जिला अस्पताल में टू-व्हीलर से आने वाले सभी कर्मचारियों को अवेयर करेंगे कि वह हेलमेट जरूर यूज करें। वाहन चलाते समय हेलमेट चालान से नहीं बल्कि अपनी खुद की सेफ्टी के लिए हेलमेट यूज करें। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की तरफ से &सेफ्टी फस्र्ट हेलमेट मस्ट&य बेहतर प्रयास है।
मेघ सिंह, एडीएसआईसी जिला अस्पताल
दैनिक जागरण आई नेक्स्ट और रेडियो सिटी की तरफ से लोगों को अवेयर करने के लिए &सेफ्टी फस्र्ट हेलमेट मस्ट&य बेहतर प्रयास है। सभी टू-व्हीलर सवार अगर वाहन चलाएं तो हेलमेट जरूर यूज करें। क्योंकि हेलमेट हमारी खुद की सुरक्षा करता है। हम सभी को हेलमेट यूज करना चाहिए।
राममोहन सिंह, एसपी ट्रैफिक
&सेफ्टी फस्र्ट हेलमेट मस्ट&य जैसे इसके नाम से ही स्पष्ट है कि आपकी सेफ्टी फस्र्ट है इसीलिए आप हेलमेट जरूर यूज करें। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट और रेडियो सिटी की तरफ से यह इनीशिएटिव लोगों को अवेयर करने के लिए लिया गया है जो बेहतर प्रयास है। सभी को हेलमेट यूज करना चाहिए।
त्रिभुवन सिंह, डिप्टी डायरेक्टर रीजनल इंप्लॉयमेंट ऑफिस
दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की तरफ से हेलमेट अवेयरनेस के लिए जो कैपेन चलाया जा रहा है वह बेहतर प्रयास है। परिवहन विभाग भी समय-समय पर लोगों को हेलमेट लगाने और रोड सेफ्टी के साथ रूल्स फॉलो करने के लिए अवेयर करता है। न्यूज पेपर के माध्यम से अवेयरनेस कार्यक्रम एक बेहतर प्रयास है। लोगों को हेलमेट यूज करना चाहिए।
दिनेश कुमार, आरटीओ ई