-घर और दुकान के साथ मंदिर को भी बनाया निशाना

-सिटी में औसतन हर दिन चोरी की वारदातें

BAREILLY: सिटी की पुलिस लाख दावा करे, लेकिन चोरी की घटनाओं पर लगाम लगा पाना उनके बस की बात नहीं है। फ्राइडे नाइट में चोरों ने सिटी में तीन जगहों पर हाथ साफ किए। पुलिसिया रिकॉर्ड इस बात की तस्दीक करते हैं कि 7ब् दिन में चोरी की 7फ् घटनाएं हुई हैं। ऐसे में बेहतर है कि पुलिस के दावों और चोरों के चैलेंज के बीच में हम अपनी सुरक्षा का इंतजाम खुद ही कर लें।

खुद करिए सुरक्षा, टेक्नोलॉजी करेगी मदद

मार्केट में ऐसे दर्जनों इक्विपमेंट्स हैं, जिनसे हम घर की सिक्योरिटी खुद कर सकते हैं। आप चाहे घर से जितनी भी दूर हो, हर वक्त अपने घर पर नजर में रख सकते हैं।

यह हैं इक्विपमेंट्स

सीसीटीवी कैमरा

सबसे बेहतर सिक्योरिटी का आप्शन सीसीटीवी कैमरा है। मार्केट में एनॉलाग, (एएचडी) एनालाग हाई डेफिनिशन और आईटी कैमरे मौजूद हैं।

एनॉलाग सीसीटीवी कैमरा - एनॉलाग सीसीटीवी कैमरे की रेज्योलूशन डीवीएल में होती है। यह ब्80 से 800 डीवीएल में आते हैं। इनका प्राइस फ्000 से म्000 रुपए होता है।

एएचडी सीसीटीवी कैमरा- ये कैमरा मेगा पिक्सल में उपलब्ध है। इनमें क् से भ् मेगा पिक्सल तक के कैमरे आते हैं। इनका प्राइस भ्000 से 8000 रुपये तक होता है।

आईटी कैमरा - आईटी कैमरा कहीं भी इंस्टॉल कर इंटरनेट के माध्यम से कहीं भी देखा जा सकता है। इसकी रिकॉर्डिग भी कहीं भी की जा सकती है। इनकी रिकार्डिग एनबीआर सिस्टम से हाेती है।

जीएसएम अलार्म सिस्टम

जीएसएम अलार्म सिस्टम मोबाइल सिम पर वर्क करता है। इसे घर में इंस्टाल कर इसमें करीब दस नंबर सेव कर दिए जाते हैं। यह सेंसर से वर्क करता है। जैसे ही कोई शख्स घर में एंट्री करता है तो सेंसर मोबाइल नंबर पर कॉल और मैसेज कर इसकी जानकारी दे देता है।

इलेक्ट्रॉनिक गेट लॉक

इलेक्ट्रानिक गेट लॉक घर के अंदर रहने पर यूज होता है। इसे वीडियो डोर फोन भी कहते हैं। इसमें वीडियो और आवाज आने पर बातचीत करने के बाद ही आप लॉक ओपन कर सकते हैं।

बाक्स की खबर -

फ्राइडे को चोरों ने तीन जगह मारा हाथ

पहली घटना-

फ्राइडे की रात दो घरों समेत एक मंदिर को खंगाल लिया। सिविल लाइंस में अभि मार्केटिंग एयर कंडीशन शोरूम को चोरों ने निशाना बनाया। शोरूम ओनर अतुल ने बताया कि चोर एलसीडी, इनवर्टर, बैट्री, स्टेब्लाइजर व 9भ्00 रुपये नकद उठा ले गए।

दूसरी घटना-

नल के हत्थे से मंदिर का ताला तोड़ा

प्रेमनगर के चाहबाई स्थित प्राचीन काली देवी मंदिर में फ्राइडे रात चोरों ने मंदिर के गेट का ताला तोड़ दिया। मंदिर के दानपात्र से हजारों रुपये की नकदी निकाल ली।

तीसरी घटना-

सोते रह गए और चोर काम कर गए

आईएस फैक्ट्री के पास बानखाना में एक घर में चोरों ने हाथ साफ कर दिया। अलमारी में रखे फ्0 हजार रुपये नकद और हीरे की अंगूठी गायब थी। हालांकि इस मामले में पुलिस से कोई शिकायत नहीं की है।

फीगर स्पीक

वर्ष चोरी

ख्0क्ब् फ्7क्

ख्0क्भ् 7फ् (क् जनवरी से क्भ् मार्च तक)