इंडोनेशियन टोपी

उर्स के जायरीन के लिए मार्के ट में इंडोनेशिया से आई बरकाती टोपी मौजूद हैं। शॉप ओनर मोहम्मद वसीम ने बताया कि उर्स के लिए मार्केट में कंप्यूटराजइज्ड डिजाइन की टोपियां आईं हैं। इनकी कीमत 300-1600 रुपए तक होती है। इनकी खासयित इनकी विशेष इंब्रॉयड्री है। यह टोपियां नायलैने पाक होती हैं। इन्हें आमतौर पर उलेमा पहनते हैं। इन्हें ओमानी टोपी भी कहते हैं। उनके पास सबसे महंगी 1600 रुपए की टोपी मौजूद है।

1100  तक की वेलवेट की चादरें

उर्स-ए-रजवी में चादरपोशी करने के लिए इस बार सिटी की मार्केट में खास 1,100 रुपए तक की वेलवेट की चादरें आईं हैं, इस पर मदीना शरीफ की तस्वीर बनी हुई है। चादरें दो रेंज में अवेलेबल हैं। इनकी साइज में कुछ अंतर है। एक का साइज कुछ कम है, इसकी कीमत 600 रुपए है, वहीं दूसरी चादर का साइज बड़ा है। इसकी कीमत ग्यारह सौ तक है। यह चादरें दो रंगों से बनाई गई है। शॉप ओनर तसलीम नूरी ने बताया कि बरेली की मार्केट में पहली बार मदीने की फोटो वाली चादरें आईं हैं।

 उर्स-ए-रजवी की शुरुआत मंडे से हो रही है। इसमें दो लाख से ऊपर जायरीन शामिल होंगे। उर्स में बड़ी संख्या में अकीदतमंदों के शामिल होने के चलते सिटी में जाम की संभावना रहेगी। इसकी वजह से जायरीन व बरेलियंस को प्रॉब्लम हो सकती है। इससे बचने के लिए पुलिस ने रूट डायवर्जन का मैप तैयार किया है। रूट डाइवर्जन के साथ ही अकीदतमंदों की सिक्योरिटी के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहेगा। सादी वर्दी में पुलिसकर्मी, रूफ रूट ड्यूटी, वीडियो कैमरा सहित कई तैयारियां पुलिस की तरफ की गई हैं।

तैनात पुलिस बल की संख्या

पीएसी        4 कंपनी

आरएएफ        1 कंपनी

एडिशनल एसपी    4

सीओ               8

एसआई            200

कॉन्स्टेबल        300

रोशन रहेंगी सड़कें

उर्स की तैयारियों का जायजा लेने इस्लामिया ग्राउंड पहुंचे मेयर डॉ। आईएस तोमर ने ग्राउंड और सड़कों पर सोडियम लाइट की व्यवस्था दुरुस्त किए जाने के निर्देश दिए। उनके साथ नगर निगम के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। पथ प्रकाश विभाग के प्रकाश निरीक्षक जितेंद्र उपाध्याय ने बताया कि इस्लामिया गल्र्स इंटर कॉलेज और गवर्नमेंट स्कूल में पोल लगाकर 4-4 हाई मास्क लाइट्स लगा दी गई हैं। इसके अलावा आसपास की सड़कों पर 10 सोडियम लाइट और 10 हाई मास्क लाइट्स भी अलग-अलग जगहों पर लगा दी गई हैं।

इन रूट्स पर होगा डायवर्जन

-राजकीय इंटर कालेज के मेन गेट के पास से नॉवेल्टी चौराहा, कोतवाली व नौमहला मस्जिद की ओर से आने वाले वाहनों के इस्लामिया इंटर कॉलेज की तरफ जाने पर रोक होगी।

-सिटी पोस्ट ऑफिस तिराहे के पास से बिहारीपुर ढाल की तरफ से आने वाला ट्रैफिक कोतवाली की तरफ जाएगा।

-मलूकपुर चौकी के पास आला हजरत को जाने वाली गली पर बैरियर लगाकर आला हजरत की ओर जाने वालों वाहनों को रोका जाएगा।

-चौपुला चौराहे की तरफ बिहारीपुर चौकी की ओर से वाहन नहीं आ सकेंगे।

-किशोर बाजार पर चौपुला से बिहारीपुर जाने वाले वाहनों का रूट डाइवर्ट कर चौकी बिहारीपुर के पीछे के मार्ग से भेजा जाएगा।

-चौकी बिहारीपुर से आगे इस्लामिया कॉलेज की ओर से जाने वाले वाहन पर लगेगी रोक।

-जिला परिषद से इंद्रा मार्केट की तरफ जाने वाले वाहनों पर रोक लगेगी।

-कुतुबखाना चौराहे से बिहारीपुर चौकी की तरफ कोई वाहन प्रवेश नही कर सकेगा।

-कोतवाली के सामने से वाहनों को बिहारीपुर चौकी व इस्लामिया इंटर कॉलेज की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।

-नॉवेल्टी चौराहे से इस्लामिया इंटर कॉलेज की तरफ जाने वाले वाहनों पर होगी रोक।

-अय्यूब खां चौराहे से नॉवेल्टी तरफ जाने वाले रास्ते को किया जाएगा ब्लॉक।

-सेलेक्शन प्वांइट, प्रेमनगर से धर्मकांटा की तरफ से जाने वाले सभी वाहनों के प्रवेश पर होगी रोक।

-कुदेशिया फाटक से कोहाड़ापीर पेट्रोलपंप व कुतुबखाना की तरफ जाने वालों वाहनों की इंट्री होगी बैन।

बनेगा बॉक्स फॉरमेशन

-आपत्तिजनक बैनर्स व नारों पर होगा बैन।

-सादी वर्दी में पुलिसकर्मी रहेंगें तैनात।

-वीडियो कैमरे से होगी जुलूस की रिकॉर्डिंग।

-जुलूस के मार्ग में संवेदनशील स्थानों पर रूफ टॉप व पिकेट ड्यूटी लगाई जाएगी।

-पुलिस मित्र व सिविल डिफेंस की भी ली जाएगी हेल्प।

-रक्षक व चीता मोबाइल भी रहेंगे एक्टिव।

-एंटीसबोटाज चेकिंग की जाएगी।

-अस्त्र-शस्त्र ले जाने पर होगा बैन।

-उर्स के आयोजकों के साथ पहले से की जाएगी मीटिंग।

-वार्डन्स व स्वयंसेवियों के पास होगा

आर्म बैंड।

-सिटी स्टेशन पर नहीं खड़ी होंगी बसें।

-इस्लामिया इंटर कॉलेज से जायरीन के निकलने के लिए बनेंगे तीन गेट।

-बिहारीपुर चौकी के पास होगा नो

पार्किंग जोन।

-ग्राउंड के अंदर पुलिस परमिशन के बाद ही लगेंगी दुकानें।

-दूसरे धर्मों के मोहल्लों की तरफ व्यू कटर लगाए जाएंगे।

-मौलवियों की सुरक्षा के लिए मंच पर तैनात रहेंगे पुलिसकर्मी।

-पुलिस द्वारा चिकित्सा शिविर भी लगाया जाएगा।

-वायरलेस से हर सूचना होगी अपडेट।

-कालीबाड़ी, पीली कोठी, श्यामगंज, टेलीफोन एक्सचेंज चौपुला, कूचा सीताराम, कटरामान राय, चुन्ना मियां का मंदिर, नौमहला मस्जिद के पीछे रोड पर, झगड़े वाली मठिया, चौकी मठ, साहू गोपीनाथ, मनिहारन चौक व अन्य संवेदनशील स्थानों पर रहेगी पुलिस की नजर।

-खोया-पाया काउंटर्स बनेंगे।

ताबीज वाली अंगूठियों की होती है डिमांड

उर्स के दौरान ताबीज वाली अंगूठियों की भी खास डिमांड होती है। चांदी से बनी इस अंगूठी में आला हजरत के 21 ताबीज होते हैं, यह इंसान की बुरी बलाओं से हिफाजत करते हैं। मोहम्मद इरशाद ने बताया  इस बार 'बरेली से मदीनाÓ के नाम से एक किताब मार्के ट में आई है, जो आला हजरत की जिंदगी पर रोशनी डालती है, किताब की काफी मांग हो रही है।

इलेक्ट्रिक आइटम्स भी हैं खास

शॉप ओनर मोहम्मद रजा ने बताया मार्केट में मदीना शरीफ का एक शो पीस आया है, इसमें लाइटिंग भी होती है। इसकी कीमत 350 रुपए है। वहीं कुछ इलेक्ट्रिक फ ोटो फ्रेम्स, आला हजरत की फोटो भी आई हैं, लोग इन्हें काफी पसंद भी कर रहे हैं।