बरेली (ब्यूरो)। शहर में तापमान 38 डिग्री सेल्सियस को पार करता आ रहा हैैं। सूरज की तपिश ने पब्लिक को सताना शुरू कर दिया हैैं। गर्मी से परेशान पब्लिक राहत की तलाश में अब इलैक्ट्रिकल अपलायंस के बाजार की ओर रूख करती नजर आ रही हैैं। बाजार में पहुंचने पर उसे मंहगाई की मार का सामना करना पड़ रहा हैैं। कोविड और रूस-यूक्रेन के वॉर की वजह से प्रोडक्ट्स की कीमतो पर भी काफी असर पड़ा हैैं।

सभी प्रोडक्ट्स के दाम बढ़े
मार्केट में महंगाई का असर ब्रांडेड के साथ-साथ नॉनब्रांडेड प्रोडक्ट पर भी पड़ा रहा हैैं। जिससे पहले के मुकाबले इन प्रोडक्ट्स के दामों में भी बढ़ोतरी हुई हैैं। नॉन-ब्रांडेड प्रोडक्ट्स के रेट की बात करें तो पहले जो सीलिंग फैन 950 रुपए का मिलता हैैं वो अब 1100 रुपए का मिल रहा हैैं। जो कि साफ दर्शाता है कि महंगाई ने हर तरफ चोट पहुंचाई हैैं।


कोविड का भी असर
व्यापरियों के मुताबिक बाजार में पहले प्रोडक्ट्स के रेट्स में उस प्रकार की तेजी नहीं थी जिस प्रकार से अब देखने को मिल रही हैैं। कोविड के बाद से कंपनियों ने भी हर प्रोडक्ट्स पर रेट्स में बढ़ोतरी कर दी हैैं। साथ रूस-यूक्रेन वॉर के साथ ही उपकरणों के निर्माण में इस्तेमाल होने वाले प्रोडक्ट पाट्र्स इन्हीं दोनों देशों से आते थे। जिस वजह से पाट्र्स के महंगा होने से प्रोडक्ट के रेट भी बढ़ गए हैैं। इस वजह से बरेली के बाजार में जो ब्रांडेड सीलिंग फैन पहले 1200 का मिलता था अब उसकी कीमत 1300 के हो गई हैैं।

पब्लिक महंगाई से परेशान
बाजार में प्रोडक्ट्स के महंगे होने से व्यापरियों के साथ ही पब्लिक को भी खासा परेशानी हुई हैैं। व्यापारियों की मानें तो थोक में तो सेल हो रही हैं, लेकिन रिटेल में ज्याद कस्टमर नहीं आ रहे हैं। साथ ही प्रोडक्ट्स का महंगा होना भी कस्टमर के आने का एक बड़ा कारण हो सकता हैैं। रूस-यूक्रेन वॉर का प्रभाव बरेली की जनता पर भी पड़ रहा हैैं। व्यापारियों के मुताबिक मार्केट में प्रोडक्ट्स की कीमतों में 35 से 40 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई हैैं। साथ ही कंपनियां भी समय-समय पर प्रोडक्ट रेट बढ़ा रहीं हैैं।

वर्जन
कई प्रोडक्ट्स के पाट्र्स का आयात रूस व यूक्रेन से होता था। इनमें वॉर होने की वजह से कीमतों में बढ़ोतरी हुई हैैं। प्रोडक्ट्स के रेट पहले के मुकाबले 30 से 40 प्रतिशत तक बढ़ गए हैैं।
-रवींद्र सिंह यादव, अध्यक्ष, इलेक्ट्रिकल्स कांट्रेक्टर एंड मर्चेंट एसोसिएशन

पहले के मुकाबले प्रोडक्ट्स पर काफी मंहगाई हो गई हैैं। इसके साथ ही गर्मी बढऩे के साथ ही कस्टमर भी खरीददारी करने दुकान पर आ रहे हैैं।
-संदीप गुप्ता, व्यापारी

पहले दुकान पर कूल 5000 में असेंबल कर दिया करते थें। लेकिन पाट्र्स की कॉस्ट बढऩे के साथ ही प्रोडक्ट भी मंहगा हो गया हैैं।
-अमित कुमार, व्यापारी

पंखें, कूलर व अन्य उपकरणों के दामों में बढ़ोतरी हुई हैैं। कस्टमर्स को प्रोडक्ट की कीमत से संतुष्ट करना थोड़ा मुश्किल हो रहा हैैं।
-अर्जुन प्रजापति, व्यापारी

गर्मी बढऩे के साथ पंखे, कूलर आदि के रेट बढऩे से जेब हल्की हो रही हैैं। लेकिन खरीदना तो पड़ेगा ही। तेज गर्मी में इन उपकरणों के बिना राहत नहीं मिलेगी।
-जितेंद्र, कस्टमर

हर प्रोडक्ट पर महंगाई बढ़ गई हैैं, इसकी तरफ भी सरकार को ध्यान देने की जरूरत हैैं, जिससे पब्लिक को महंगाई से कुछ राहत मिल सके।
-हिमांशु, कस्टमर

फैक्ट एंड फिगर
35-प्रतिशत तक बढ़े इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट्स के रेट

रेट लिस्ट ब्रांडेड
प्रोडक्ट पहले अब
सीलिंग फैन 1200 1300
कूलर 8000 10000
एसी 32000 34000
फ्रिज 10800 12800

रेट लिस्ट नॉन-ब्रांडेड
प्रोडक्ट पहले अब
सीलिंग फैन 950 1100
कूलर 3000 4000