- कॉल डिटेल खंगालने पर के बाद पकड़ में आया हत्यारा
- शादी का दबाव बनाने पर प्रेमी लियाकत ने घोंट दिया था गला
BAREILLY: आखिरकार तीन जुलाई की देर शाम करमपुर चौधरी निवासी ख्फ् वर्षीय गुडि़या की मर्डर मिस्ट्री कॉल डिटेल ने सुलझा दी। पुलिस के मुताबिक लियाकत ने ही गुडि़या के दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या की थी। साथ ही गुडि़या के घर से गायब हुए ख्ख् लाख रुपए भी बरामद कर लिए गए हैं। घटना के बाद तफ्तीश में कॉल डिटेल खंगालने में जुटी पुलिस को लियाकत के खिलाफ अहम सुराग मिले। पूछताछ के बाद लियाकत ने अपना जुर्म कबूल किया और पुलिस ने गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद थाना पहुंची मां ने पुलिस से कड़ी कार्रवाई की गुहार लगाई।
शादी के दबाव में घ्ाोंटा गला
पुलिस की पकड़ में आए लियाकत ने बताया कि करीब साल भर से गुडि़या के साथ उसके प्रेम संबंध थे, लेकिन गुडि़या अक्सर शादी के लिए लियाकत पर दबाव बनाती थी, जबकि लियाकत गुडि़या से शादी नहीं करना चाहता था। घटना वाले दिन गुडि़या ने खुद लियाकत को अपने घर बुलाया। पहले वह रोकर लियाकत को शादी के लिए मनाने का प्रयास करती रही। लियाकत नहीं माना तो तकरार होने लगी। इससे बौखलाए लियाकत ने दुपट्टे से ही उसका गला दबा दिया।
यह था मामला
गौरतलब है कि फ् जुलाई की देर शाम करमपुर चौधरी निवासी गुडि़या की हत्या कर दी गई थी। मां ने लियाकत समेत पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। लेकिन मां की ओर से लगाए आरोप में उन्होंने बेटी की हत्या के पीछे जमीन का विवाद बताया था। साथ ही हत्यारों पर ख्ख् लाख रुपए की लूट लेकर चले जाने के आरोप भी लगाए थे। इस बाबत पुलिस पूछताछ में में लियाकत आनाकानी करता रहा। लेकिन जब पुलिस ने लैपटॉप से उसके मोबाइल की लोकेशन खंगाली तो वह गुडि़या की ओर इशारा कर रही थी। इसके बाद पुलिस का शक पुख्ता हो गया और लियाकत ने सच कबूल किया।
दोनों मोबाइल भी चुराए थे
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुडि़या का बेरहमी से गला घोंटने के बाद बाद लियाकत गुडि़या के दोनों मोबाइल अपने साथ लेकर चला गया था, ताकि पुलिस लोकेशन ट्रेश ना कर सके। पुलिस ने दोनों मोबाइल बरामद करने के साथ ही ख्ख् लाख रुपए भी बरामद कर लिए । रुपए मिलने के बाद लियाकत के खिलाफ पुलिस का शक और भी पुख्ता हो गया।
- मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि नामजद आरोपियों पर हत्या का जुर्म साबित नहीं हो रहा। उनके खिलाफ जांच की जा रही है। लेकिन अभी कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी।
सीओ तृतीय, धर्म सिंह मार्छाल