-भुता खाई खेड़ा में गन्ना सेंटर पर तौल को लेकर हुआ झगड़ा
-प्रधान ने होशियारी दिखाते हुए पहले पीडि़त पर लिखवा दी एफआईआर
>
BAREILLY: भुता में गन्ना सेंटर पर तौल को लेकर हुए झगड़े में प्रधान और उसके बेटों की गुंडई देखने को मिली है। पहले गन्ना तौलाने को लेकर प्रधान के बेटों ने सेंटर पर मारपीट की और फिर रास्ते में घेरकर युवक को गोली मार दी। यही नहीं गोली मारने से पहले ही प्रधान ने युवक समेत तीन लोगों पर एफआईआर दर्ज करा दी। पुलिस ने दूसरे पक्ष की भी एफआईआर दर्ज कर ली है।
रास्ते में घेरकर मारी गोली
फ्ब् वर्षीय भानु प्रताप खाई खेड़ा भुता में रहता है। वह जयराम का गन्ना लोड करने गांव के ही सेंटर पर गया हुआ था। इस सेंटर का ठेका अर्जुन उर्फ गुड्डू ने लिया है। भानु प्रताप के तौल का नंबर आया तो अर्जुन किसी और गन्ना तौलने लगा। नंबर में लगे भानु ने जब इसका विरोध किया तो आरोप है कि अर्जुन ने अपने पिता रामचंद्र, नीलेंद्र, हरिओम, हरेंद्र के साथ मिलकर उसकी पिटाई कर दी।
वह मौके पर ट्राली छोड़कर घर चला आया। दोपहर में उसे सूचना मिली कि ट्राली में आग लगायी जा रही है तो वह ट्रैक्टर से ट्राली लेने सेंटर के लिए निकल गया। रास्ते में सभी ने घेर कर उसकी फिर पिटाई की और पीछे से गोली मार दी। भानु को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
गोली लगने की खबर पुलिस को नहीं लगी
रामचंद्र गांव का प्रधान है। इसी का फायदा उठाकर उसने बड़ी चालाकी से भानु प्रताप, समेत तीन लोगों पर बेटे अर्जुन के साथ मारपीट की एफआईआर दर्ज करा दी। वह पहले ही थाना पहुंच गया और खुद वादी बन गया लेकिन बाद में उसने गोली मारकर बदला ले लिया। यही नहीं पुलिस को गोली लगने की सूचना भी नहीं मिली। एसपी रूरल के बताने पर एसएसआई डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल पहुंचे और पूछताछ कर भानु की ओर से भी एफआईआर दर्ज की।
पहले प्रधान ने बेटे के साथ मारपीट की तहरीर दी जिसके आधार पर मुकदमा लिखा गया था। जब गोली की बात सामने आयी तो उस पक्ष की भी एफआईआर लिख ली गई है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।
चंद्रपाल, प्रभारी एसओ भुता