-फरीदपुर, मीरगंज व भुता क्षेत्र में हो रहा बड़े पैमाने पर खनन

-सख्ती के बाद भी खनन माफिया सक्रिय, रात में कर रहे खनन

देहात क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध खनन हो रहा है। मीरगंज हो या फिर फरीदपुर, खनन माफिया बेखौफ होकर खनन कर रहे हैं। इन पर शिकंजा कसने की कार्रवाई तहसील प्रशासन ने शुरू कर दी है, लेकिन इसके बाद भी खनन माफिया सक्रिय हैं।

भुता में नहीं रूक रहा अवैध खनन

क्षेत्र में नदियों के किनारों से अवैध खनन नहीं रूक रहा है। तहसील प्रशासन की सख्ती बेअसर साबित हो रही है। दिन की बजाए रात में खनन हो रहा है। थाना क्षेत्र के गांव नत्थू रंपुरा, फैजनगर, गुलडि़या, मुडि़याजगरूप, दौलतपुर, करेना, शेखापुर, सुनाह, मडौरा, इस्माइलपुर, गजनेरा, सुनौरा, मुरारपुर, सहित दर्जनों स्थानों पर अवैध खनन जोरों पर है।

फरीदपुर के कई स्थानों पर खनन

इलाके में कई स्थानों पर अवैध खनन हो रहा है। सख्ती के बाद भी माफिया इस धंधे को बंद नहीं कर रहे हैं। क्षेत्र में जटुआ, पढ़ेरा, गौसगंज, जेड़ आदि स्थानों पर खनन का काम हो रहा है। बुधवार को एसडीएम ने जेड़ के पास छापेमारी कर जेसीबी पकड़ी थी।

मीरगंज में भी हो रहा खनन

तहसील मीरगंज में भी अवैध खनन हो रहा है। दो दिन पहले एसडीएम पुष्पा देवरार ने क्षेत्र में छापामारी कर डंपर पकड़ा था। उन्हें देखकर खनन माफिया भाग गए थे।

कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति

खनन माफिया पर शिकंजा कसने की कार्रवाई खानापूर्ति तक सिमट कर रह गई है। पिछले दिनों पुलिस ने कुछ वाहनों को अवैध खनन करते पकड़ा था, इसके बाद वह भी सुस्त हो गई। खनन माफिया विभागीय लोगों से साठगांठ कर इस धंधे को चला रहे हैं।

क्षेत्र में कानूनगो व लेखपालों से अवैध खनन की जांच कराई जा रही है। वहीं खनन माफिया पर शिकंजा कसने की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है।

उद्भव त्रिपाठी तहसीलदार, फरीदपुर