बरेली (ब्यूरो)। अगर आप ट्रैफिक रूल्स तोडऩे के आदी हो चुके हैं तो अब संभल जाइए। आपका यह शगल आपके लिए महंगा पड़ सकता है। छह और चौराहों पर ई-चालान सिस्टम स्टार्ट कर दिया गया है। अब सेलेक्शन प्वाइंट चौराहा, शील चौराहा, सर्किट हाउस चौराहा, मालिया की पुलिया चौराहा, सैटेलाइट बस स्टैंड, डोहरा मोड़ चौराहे पर यातायात नियमों के उल्लंघन पर लोग कार्रवाई की जद में आएंगे।

पांच जून से निगरानी
पांच जून से इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आइसीसीसी) से शहर की ट्रैफिक व्यवस्था की निगरानी की शुरुआत हुई थी। सबसे पहले इज्जतनगर रेलवे स्टेशन के सामने तिराहा और सौ फुटा रोड पूर्वी तिराहा पर ई-चालान की व्यवस्था शुरू हुई। इसके बाद 11 जून को कैंट को कारगिल चौक चौराहा व 27 जून से बीसलपुर चौराहा व मिनी बाइपास पर ई-चालान होने लगे।

ये लोग होंगे जद में
ई-चालान की जद में ट्रैफिक सिग्नल का पालन न करने वाले ही आएंगे। हेलमेट न पहनने, सीट बेल्ट न पहनने व अन्य यातायात नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई ट्रैफिक पुलिस करेगी। एसपी ट्रैफिक राम मोहन ङ्क्षसह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि हर हाल में ट्रैफिक नियमों का पालन कर वाहन चलाएं।

सूची में हैं ये चौराहे
अयूब खां चौराहा, डेलापीर तिराहा, सौ फुटा तिराहा, सिलेक्शन पॉइंट ईट पजाया चौराहा, मिनी बाईपास, बीसलपुर चौक, सूद धर्मकांटा, बरेली कॉलेज गेट, सर्किट हाउस चौराहा, शील चौराहा, इज्जत नगर स्टेशन, कोहरापीर तिराहा, मालियों की पुलिया, परसा खेड़ा बाईपास, गांधी उद्यान चौराहा, डोहरा मोड़, सुभाष नगर तिराहा, चौपुला चौराहा और बजरंग ढाबा तिराहा।

वर्जन
छह और चौराहों पर ई-चालान की व्यवस्था शुरू कर दी गई है। अब शहर में 11 चौराहों पर ई-चालान शुरू हो गए हैं। जल्द ही शेष 10 चौराहों पर भी यह व्यवस्था शुरू कर दी जाएगी।
राममोहन सिंह, एसपी ट्रैफिक