- आरयू अब फिर से ऑनलाइन एडमिशन प्रोसेस लागू करने पर कर रहा है विचार
- सेमेस्टर सिस्टम लागू करने के लिए एडमिशन प्रोसेस को लाना होगा ट्रैक पर
BAREILLY: एग्जाम फॉर्म भरने की प्रक्रिया ऑनलाइन करने के बाद आरयू अब एडमिशन प्रक्रिया को ऑनलाइन करने पर विचार कर रहा है। इसके लिए वह पुरानी तैयारियों के बारे में जानकारी ले रहा है। ऑनलाइन एडमिशन के प्रॉसेस में आरयू कहां तक पहुंचा था, किन खामियों की वजह से यह लागू नहीं हो पाया। इन सभी सिचुएशन को जानने के बाद एडमिशन प्रॉसेस को ऑनलाइन करने के लिए नए सिरे से कवायद शुरू हो जाएगी। आरयू में एडमिशन प्रॉसेस काफी देर तक होते हैं। वहीं आरयू पर सेमेस्टर सिस्टम भी लागू करने का दबाव है। ऐसे में ऑनलाइन एडमिशन प्रॉसेस के जरिए सेशन को पटरी पर लाया जा सकता है।
पिछले तीन वर्षो से चल रही थी कवायद
आरयू में ऑनलाइन एडमिशन प्रॉसेस लागू करने की कवायद पिछले तीन वर्षो से चल रही थी। इसके लिए शासन की तरफ से ग्रांट भी आई थी। लेकिन आधी से ज्यादा ग्रांट सॉफ्टवेयर तैयार कराने और उसके डिमॉनस्ट्रेशन में खर्च हो गई। हर बार सेशन शुरू होने से पहले आरयू अपनी पुख्ता तैयारियों का बखान करता रहा, लेकिन बाद में बिना कोई कारण बताए एडमिशन प्रॉसेस को ऑनलाइन करने से मना कर देता।
कॉलेजेज का था दबाव
सोर्सेज की मानें तो प्राइवेट कॉलेजेज के दबाव के चलते आरयू एडमिशन प्रॉसेस को ऑनलाइन करने से कतराता रहा। ऑनलाइन एडमिशन प्रोसेस में स्टूडेंट्स से आरयू की वेबसाइट से सभी कॉलेजेज के लिए एक कॉमन एडमिशन फॉर्म भरते और मेरिट के अनुसार कॉलेज में जाकर एडमिशन ले लेते। शेड्यूल के अनुसार ही एडमिशन होता और एक बार शेड्यूल खत्म होने के बाद एडमिशन बंद हो जाता। कोई भी कॉलेज ना तो सीट से ज्यादा एडमिशन ले पाता और ना ही शेड्यूल के बाद एडमिशन करा पाता। ऐसे में कॉलेजेज की मनमानी पर काफी हद तक लगाम लगने वाली थी। इसी वजह से कॉलेज इसे लागू ना करने का दबाव बना रहे थे।
सेशन ट्रैक पर लाने के लिए जरूरी
अब आरयू को एडमिशन प्रॉसेस को ऑनलाइन करना ही होगा। शासन की तरफ से भी काफी दबाव है। वहीं सेमेस्टर सिस्टम लागू करने को लेकर भी आरयू पर काफी दबाव है। भ् जनवरी को होने वाले कुलपतियों के सम्मेलन पर इसको लेकर निर्देश जारी हो सकते हैं। ऐसे में सेशन ट्रैक पर लाना है तो एडमिशन प्रॉसेस ऑनलाइन करना ही होगा। आरयू ने इस ओर संकेत भी दे दिए हैं और ऑनलाइन एडमिशन प्रॉसेस को लेकर समीक्षा भी शुरू कर दी है।