एलएलबी में फेल हुए स्टूडेंट्स के मसले पर आरयू अब बैकफुट पर

स्टूडेंट्स के हंगामे के बाद अब आरयू कॉपियों की रैंडम चेकिंग कराएगा

BAREILLY: एलएलबी में फेल हुए स्टूडेंट्स के मसले पर आरयू अब बैकफुट पर आता दिख रहा है। टीचर्स के बीच भी यह चर्चाएं जोरों पर हैं। एलएलबी का रिजल्ट जिस तरह से चौंकाने वाला आया है, उससे तो आरयू पर ही उंगली उठ रही हैं। लेकिन आरयू अब कॉलेजेज के दबाव में आकर सारा ठीकरा टीचर्स पर फोड़ने पर आमादा है। एलएलबी के रिजल्ट में काफी संख्या में स्टूडेंट्स फेल हुए हैं। कितने स्टूडेंट्स को जीरो मिले हैं, उनकी तो संख्या ही नहीं है। अब स्टूडेंट्स के हंगामे के बाद आरयू कॉपियों की रैंडम चेकिंग कराने वाला है। सोर्सेज की मानें तो आरयू के ऊपर रिजल्ट सही करने को लेकर काफी दबाव है। गलती चाहे किसी की हो लेकिन ब्लेम केवल टीचर्स ही होने वाले हैं। चर्चाएं तो यहां तक है कि इस खेल में आरयू कुछ टीचर्स की बलि भी चढ़ा सकता है।

सिक्स्थ सेमेस्टर का रिजल्ट सबसे खराब

एलएलबी का जब रिजल्ट निकला तो ना केवल स्टूडेंट्स के होश फाक्ता हो गए बल्कि कॉलेजेज को रिजल्ट पर यकीन नहीं हुआ। हो भी कैसे अधिकांश कॉलेजेज में सिक्स्थ सेमेस्टर के रिजल्ट में 90 परसेंट तक स्टूडेंट्स फेल हो गए हैं। ऐसे स्टूडेंट्स की संख्या ज्यादा है, जिनको सब्जेक्ट में डबल जीरो मिले हैं। कुछ ऐसे भी स्टूडेंट्स हैं जिनको सभी भ् सब्जेक्ट्स में डबल जीरो मिले हैं। किसी को भी रिजल्ट पर यकीन नहीं हो रहा है। हो भी कैसे जो स्टूडेंट्स अभी तक पास होते आए थे उन्हें अचानक डबल जीरो मिल गया। रिजल्ट पर सवाल खड़े होने लगे। स्टूडेंट्स आरयू पर लापरवाही का आरोप लगाने लगे।

दोबारा चेकिंग की तैयारी

रिजल्ट के बाद स्टूडेंट्स हंगामे पर उतारू हो गए। स्टूडेंट्स और कॉलेजेज का आरोप है कि आरयू की गलती की वजह से ही रिजल्ट खराब आया है। उन्होंने कोडिंग सिस्टम पर भी सवाल उठाए। कई ऐसे स्टूडेंट्स हैं, जिन्होंने जिस सब्जेक्ट का एग्जाम नहीं दिया, उस सब्जेक्ट को मार्कशीट में दिखा कर फेल कर दिया गया है। आरटीआई लॉ और जनरल इंग्लिश में अधिकांश स्टूडेंट्स को फेल कर दिया गया है। ऐसे में कॉलेजेज और स्टूडेंट्स मूल्यांकन पर भी सवाल उठा रहे हैं। एक ही सब्जेक्ट में अधिकांश स्टूडेंट्स को कैसे जीरो मिले। इसको लेकर जब स्टूडेंट्स का हंगामा चरम पर पहुंचा तो वीसी ने इस मसले पर टीचर्स की कमेटी बनाकर कॉपियों की रैंडम चेकिंग का आदेश दिया। आरयू में अब कॉपियों की रीचेकिंग की तैयारी चल रही है। फिलहाल पूरा स्टाफ कॉनवोकेशन की तैयारी में बिजी है।

डिबार किए जा सकते हैं टीचर्स

लॉ के टीचर्स के बीच इन दिनों कई तरह की चर्चाएं गर्म हैं। सब यही कह रहे हैं आरयू प्राइवेट कॉलेजेज के दबाव में आकर बैकफुट पर जा रहा है। प्राइवेट कॉलेजेज का ही रिजल्ट सबसे ज्यादा खराब है। टीचर्स की मानें तो कॉपियों की रीचेकिंग में आरयू खेल करने की तैयारी कर रहा है। अधिकांश को एक समान मा‌र्क्स देकर पास करने की तैयारी है ताकि कॉलेजेज का दबाव कम हो सके। इसके लिए आरयू अपने आपको पाक साफ बताकर सारा ठीकरा कॉलेजेज पर मढ़ सकता है। टीचर्स की मानें तो आरयू मूल्यांकन में ही गलती निकालकर पर्टिकुलर सब्जेक्ट को चेक करने वाले टीचर्स को डिबार कर सकता है।