BAREILLY: आरयू के स्टूडेंट्स के मानसिक शोषण के मामले में आरोपी दो टीचर्स को क्लीन चिट देने की तैयारी हो गई है। कमेटी ने अपनी जांच पूरी कर ली है। मंडे को यूनिवर्सिटी ओपन होगी। कमेटी अपनी रिपोर्ट मंडे को वीसी को सौंपेगी। जिसके बाद ही कार्रवाई की रूपरेखा तय होगी। एप्लाइड केमेस्ट्री के स्टूडेंट्स ने अपने दो टीचर्स पर मानसिक शोषण का आरोप लगाया था। खासकर सभी गर्ल्स ने यह आरोप लगाए थे कि दोनों टीचर्स उन्हें देर शाम अपने केबिन में बुलाते हैं।
कमेटी ने दिए रिकमेंडेशंस
स्टूडेंट्स के हंगामे और कंप्लेन के बाद वीसी ने डीएसडब्लू प्रो। नीलिमा की अध्यक्षता में कमेटी बनाई थी। कमेटी ने दोनों पक्षों का बयान लेने के बाद अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है। उन्होंने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर क्या कार्रवाई की जाएगी वह वीसी प्रो। मुशाहिद हुसैन तय करेंगे। मंडे को उन्हें रिपोर्ट सौंप दी जाएगी। वहीं सोर्सेज की मानें तो रिपोर्ट में टीचर्स के खिलाफ ज्यादा आरोप नहीं लगाए हैं। उनपर कोई कार्रवाई की संस्तुति नहीं की गई है। हालांकि कमेटी ने कुछ रिकमेंडेशंस दिए हैं। कंप्लेन करने वाले बैच की क्लासेज लेने से टीचर्स को दूर रखे जाने और स्टूडेंट्स के लिए डिपार्टमेंट के गेट टाइमली खोले जोन जैसी रिकमेंडेशंस किए गए हैं।