2,690 की जगह 4,000 रुपए
स्टूडेंट्स अंजलि यादव, दीपा गहलोत, दीप्ती पांडेय, निशा, ज्योती, वसीम, विशाल, सरीना, दीपा समेत कई स्टूडेंट्स का आरोप है कि लास्ट ईयर उन्होंने 2,690 रुपए फीस जमा की। इस बार उनसे 4,000 रुपए जमा कराए गए। जबकि ओल्ड स्टूडेंट्स के नाते उनकी फीस पहले जैसी ही बनती है। स्टूडेंट्स ने इसे सोची-समझी साजिश बताया है। स्टूडेंट्स अब आरयू के एफओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। युवांश ने एफओ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का मन बनाया है। हालांकि रजिस्ट्रार फीस वापस दिलाने का भरोसा दिला रहे हैं लेकिन वे कार्रवाई को लेकर अड़े हुए हैं।