लड़के से मांगा explanation

प्रॉक्टर डॉ। रविंद्र सिंह ने बताया कि उन्होंने लड़के से एक्सप्लेनेशन मांगा है। दरअसल आरयू के चीफ प्रॉक्टर अभी यहां नहीं हैं। इसलिए यूनिवर्सिटी ने क ोई फाइनल डिसीजन नहीं लिया है। उनके आने के बाद ही झगड़े के इस मसले पर कोई फैसला लिया जाएगा।

जूते से मारा

अपूर्वा ने बताया कि वह और उसका क्लासमेट अभिनय शर्मा बात कर रहे थे। अचानक बात बढ़ गई और अभिनय ने उस पर जूते से वार किया। उसके शोर मचाने पर वहां पहुंची भीड़ ने उसे बचाया। वह मामले की शिकायत करने रुहेलखंड चौकी पहुंची, जहां उसकी शिकायत दर्ज नहीं की गई। उसने बताया कि पुलिस के मामला दर्ज न करने पर वह कोर्ट में जाएगी।

सैंडिल से की पिटाई

वहीं अभिनय का कहना है कि बातचीत के दौरान अपूर्वा ने उसका लैपटॉप उठाकर फेंक दिया। लैपटॉप खराब होने पर वह नाराज होने लगा तो अपूर्वा ने सैंडिल निकाल कर उसकी पिटाई कर दी।