-प्वाइंट्स छोटे-छोटे अक्षरों में पेंसिल से लिखकर लाई थी

-कॉपी और रुपए अनुचित साधनों के प्रयोग के तहत बुक कर दिया गया

BAREILLY: यूपी बोर्ड की कॉपीज में जहां एक तरफ स्टूडेंट्स रुपए नत्थी कर पास करने की गुहार लगाते हैं तो आरयू के मेन एग्जाम्स में स्टूडेंट्स इसका इस्तेमाल नकल करने के लिए कर रहे हैं। सैटरडे को ही एक ऐसा मामला पकड़ में आया। बीसीबी में एक छात्रा रुपयों पर नकल लिखकर लाई थी। कॉलेज के आंतरिक दल ने उसको रंगे हाथ पकड़ा। उसकी कॉपी और रुपए अनुचित साधनों के प्रयोग के तहत बुक कर दिया गया।

चार नोटों पर लिखकर लाई थी नकल

इस तरह से चीटिंग करने के पीछे दिमाग एमए फाइनल की एक छात्रा का था। वह क्0-क्0 रुपए के चार नोटों पर कुछ प्वाइंट्स लिखकर लाई थी। प्वाइंट्स छोटे-छोटे अक्षरों में पेंसिल से लिखकर लाई थी। एग्जाम शुरू होने से पहले हुई चेकिंग में किसी ने ध्यान नहीं दिया। कॉलेज के दल को चेकिंग के दौरान छात्रा की हरकतों पर शक हुआ। उसक जांच कराई गई तो उसके पास नोटों पर लिखी हुई नकल निकली।

अकेले बैठा कर दिलाया एग्जाम

एग्जाम के दौरान किसी न किसी छात्र संगठन से जुड़े स्टूडेंट्स रौब दिखाकर मनमानी और हंगामा करते हैं। बीसीबी में सैटरडे को एक छात्र सीटिंग अरेंजमेंट को फॉलो न कर अपनी मनमर्जी से बैठना चाह रहा था। कक्ष निरीक्षकों ने उसे रोका तो वह हंगामा करने लगा और अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगा। इसके बाद प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम ने उसे पूरे एग्जाम में अकेले बिठाए रखा।

पढ़कर आई थी न्यूमेरिकल आ गई थ्योरी

सैटरडे को बीसीबी में एमए इकोनॉमिक्स के दौरान एक छात्रा परेशान हो उठी। एग्जाम शुरू होने के काफी देर बाद छात्रा ने आरोप लगाया कि पेपर में आउट ऑफ सिलेबस से क्वेश्चंस पूछे गए हैं। टीचर्स ने उसे समझाया लेकिन वह नहीं मानी। बाद में विस्तार से पूछा गया और टीचर्स से भी बात की गई। दरअसल वह छात्रा केवल न्यूमेरिकल की तैयारी कर आई थी, लेकिन एग्जाम में थ्योरी के क्वेश्चंस पूछे गए थे।

सीटिंग अरेंजमेंट को लेकर हुआ कंफ्यूजन

बीसीबी में मेन एग्जाम के दौरान सेकेंड पाली में सीटिंग अरेंजमेंट को लेकर कंफ्यूजन क्रिएट हो गया। जिसको लेकर स्टूडेंट्स के बीच अफरा-तफरी मच गई। इस पाली में एमए के एक दर्जन से ज्यादा सब्जेक्ट्स के एग्जाम थे। एग्जाम रूम को लेकर स्टूडेंट्स के बीच में कंफ्यूजन हो गई। अधिकांश स्टूडेंट्स रूम नम्बर फ्0 में बैठ गए। जबकि उनका सीटिंग अरेंजमेंट रूम नम्बर ख्0 में था। बाद में सभी स्टूडेंट्स को वहां से हटाया गया।