30 जून तक रिजल्ट घोषित होने के आसार नहीं

इलेक्शन में टीचर्स की ड्यूटी के चलते हो सकती है देरी

BAREILLY: लोकसभा इलेक्शन ने आरयू के रिजल्ट पर अभी से ग्रहण लगाना शुरू कर दिया है। शासन की मानें तो 30 जून तक रिजल्ट डिक्लेयर हो जाना चाहिए। हालांकि आरयू कभी 30 जून तक सभी रिजल्ट डिक्लेयर नहीं कर पाता है। महज एक-दो सब्जेक्ट के रिजल्ट डिक्लेयर कर क्रेडिट लेने की कोशिश करता है, लेकिन इस बार तो यह कोशिश भी नाकाम हो सकती है। इलेक्शन उसकी इस मंशा पर पूरी तरह से पानी फेरने वाला है। इलेक्शन में टीचर्स की ड्यूटी लगने की वजह से आरयू की कॉपी चेकिंग का काम प्रभावित होने वाला है। पूरी तरह से संभावना जताई जा रही है कि इस बार कॉपी चेकिंग का काम काफी लेट शुरू होगा। इस वजह से रिजल्ट बनाने में भी काफी देरी होगी।

अप्रैल में शुरू होती है चेकिंग

आरयू के मेन एग्जाम्स 6 मार्च से शुरू हो गए हैं। इसमें यूजी और पीजी के करीब सवा पांच लाख रेगुलर व प्राइवेट स्टूडेंट्स अपीयर हो रहे हैं। एक तरफ एग्जाम कंडक्ट कराए जा रहे हैं तो दूसरी तरफ कॉपियां आरयू में पहुंचने भी लगी हैं। कॉपियों की चेकिंग का काम मिड अप्रैल से स्टार्ट हो जाता है। अमूमन 15 अप्रैल से काम स्टार्ट हो जाता है। आरयू में सेंट्रलाइज्ड व्यवस्था के तहत कॉपियां चेक की जाती हैं। इसके लिए कैंपस में 8 सेंटर्स बनाए जाते हैं। दूसरे डिस्ट्रिक्ट्स से टीचर्स बुलाए जाते हैं और कॉपियां चेक कराई जाती हैं। उनके फूडिंग और लॉजिंग की व्यवस्था आरयू करता है। टीमों के गठन करने और टीचर्स की लिस्ट बनाने का काम मार्च के लास्ट वीक से शुरू हो जाता है।

Election लगाएगा brake

बरेली में 17 अप्रैल को इलेक्शन है। वहीं बिजनौर एरिया में इलेक्शन 10 अप्रैल को। इन्हीं एरिया के आसपास के डिस्ट्रिक्ट्स के सबसे ज्यादा टीचर्स की ड्यूटी इलेक्शन में लगाई जाती है। इलेक्शन के लिए हजारों टीचर्स की ड्यूटी लगाई जाती है। अभी इनकी लिस्ट तैयार तो नहीं हुई लेकिन निर्वाचन कार्यालय से टीचर्स की ड्यूटी लगाने का काम शुरू हो चुका है। इसमें काफी संख्या में हायर एजूकेशन के टीचर्स भी लगाए जा रहे हैं। इन टीचर्स को अभी से कहा दिया गया है कि वे एजूकेशन रिलेटेड कामों से रिलीव ले लें। वहीं इसका असर अब दिखने भी लगा है। आरयू के एग्जाम की ड्यूटी में लगे कई टीचर्स एक-एक करके अब हटने की तैयारी कर रहे हैं। ऐसे में काफी संख्या में टीचर्स की ड्यूटी लगाए जाने की वजह से कॉपी चेकिंग का काम बुरी तरह से प्रभावित होने वाला है।

List भी टल गई

आरयू में मिड अप्रैल से शुरू होने वाली कॉपी चेकिंग इस बार लेट होगी। मार्च के लास्ट में कॉपी चेक करने वाले टीचर्स की लिस्ट तैयार कराई जाती है। वह भी इलेक्शन को देखते हुए फिलहाल टाल दी गई है। 17 अप्रैल को इलेक्शन है। फिलहाल 18 अप्रैल तक तो कॉपी चेकिंग का काम शुरू नहीं होगा। सेंटर्स लेट तय होंगे। टीचर्स भी लेट फाइनल होंगे। ऐसे में अप्रैल के लास्ट वीक से ही कॉपी चेकिंग का काम शुरू होने की संभावना है। वैसे भी कॉपी चेकिंग के पहले एक हफ्ते तक टीचर्स कम ही आते हैं। ऐसे में इस बार सही रूप से कॉपी चेकिंग का काम मई में ही शुरू होने की संभावना जताई जा रही है।

Exam भी खिसकेगा जून तक

लेट रिजल्ट डिक्लेयर होने में एग्जाम का भी मेन रोल होगा। इलेक्शन की वजह से कई सब्जेक्ट की इंपॉर्टेट डेट्स रिशफल होंगी। वैसे भी एग्जाम मई लास्ट वीक तक कंडक्ट होंगे। जिन एग्जाम्स की डेट चेंज होगी वे लास्ट में ही कंडक्ट कराए जाएंगे। जून तक एग्जाम खिसकने के पूरे आसार हैं। एग्जाम लेट होंगे तो कॉपी चेकिंग का काम भी लेट होगा। ऐसे में रिजल्ट बनने में काफी देरी होगी।