- एलएलबी समेत कई प्रोफेशनल कोर्सेज के एग्जाम्स फॉर्म भरने का शेड्यूल जारी
- पिछले सेमेस्टर का ही रिजल्ट अभी तक जारी नहीं हुआ
BAREILLY: आरयू की लेटलतीफी का भी जवाब नहीं। पिछले सेमेस्टर के रिजल्ट का अता-पता नहीं और दूसरे सेमेस्टर के एग्जाम की तैयारी शुरू हो गई। आरयू ने एलएलबी समेत कई दूसरे प्रोफेशनल कोर्सेज के लिए इस सेमेस्टर के एग्जाम्स फॉर्म भरने का शेड्यूल जारी कर दिया है। जबकि इन्हीं सब्जेक्ट्स के अभी तक रिजल्ट जारी नहीं किए गए हैं। यह आलम तब है जब आरयू फॉर्म भरने की प्रक्रिया को पूरी तरह से ऑनलाइन करने में लगा हुआ है। राजभवन से लेकर शासन तक से रिजल्ट जल्द जारी करने को लेकर आरयू को फटकार लग चुकी है। बावजूद इसके आरयू की सुस्ती खत्म होने का नाम नहीं ले रही है।
भ् मई से मिलेंगे एग्जाम फॉर्म
आरयू ने ईवन सेमेस्टर सेकेंड, फोर्थ, सिक्स्थ, एट, टेंथ सेमेस्टर का मेन एग्जाम, इंप्रूवमेंट, बैक पेपर, भूतपूर्व, छूटी हुई प्रयोगात्मक के परीक्षा फॉर्म भरने का शेड्यूल जारी कर दिया है। यह शेड्यूल लॉ, बीबीए, बीसीए, बीएससी एग्रीकल्चर, बीकॉम फाइनेंस, पीजीडीसीए, पीजीडीसीपी और एमएसडब्ल्यू के कोर्सेज के लिए है। भ् मई से एग्जाम फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं, जिसे प्राप्त करने की लास्ट डेट क्भ् मई है। वहीं कॉलेजेज में फॉर्म जमा करने की लास्ट डेट क्7 मई है। जबकि यूनिवर्सिटी में फॉर्म जमा करने की लास्ट डेट ख्0 मई है। इसके बाद आरयू स्टूडेंट्स से लेट फीस क्,000 रुपए चार्ज करेगा। इसके तहत ख्0 मई तक फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं और ख्ख् मई तक फॉर्म जमा कर सकते हैं।
दिसम्बर व जनवरी में हुए थे एग्जाम्स
इन सब्जेक्ट्स के फर्स्ट समेत सभी ऑड सेमेस्टर के एग्जाम्स दिसम्बर व जनवरी मंथ में कंडक्ट किए गए थे। चार मंथ का समय बीत चुका है। आरयू ने अभी तक रिजल्ट जारी नहीं किया है। बिना रिजल्ट जाने ही स्टूडेंट्स अब नेक्स्ट सेमेस्टर के एग्जाम्स में अपीयर होने के लिए तैयार बैठे हैं। एलएलबी का रिजल्ट जल्द ही जारी होने वाला है। बीसीबी के स्टूडेंट्स का रिजल्ट फीस न जमा करने को लेकर फंस सकता है। गोपनीय विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इन सब्जेक्ट्स का रिजल्ट बनाने का काम अंतिम चरण में चल रहा है। रजिस्ट्रार एके सिंह ने बताया कि कुछ ही दिनों में सभी रिजल्ट जारी कर दिए जाएंगे।