बरेली(ब्यूरो)। एमजेपीआरयू ने स्नातक प्रथम सेमेस्टर व अन्य सभी सेमेस्टर व प्रोफेशनल कोर्स की प्रयोगात्मक परीक्षाओं के लिए परीक्षकों की सूची जारी की है। सूची को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। सभी महाविद्यालयों को 20 जून तक प्रत्येक दशा में प्रैक्टिकल संपन्न कराने हैं।

परीक्षकों की सूची जारी
रजिस्ट्रार डॉ। राजीव कुमार ने बताया कि किसी भी स्थिति में आखिरी तिथि के बाद अंकों को आनलाइन स्वीकार नहीं किया जाएगा और वेबसाइट बंद कर दी जाएगी। सभी महाविद्यालयों को अंक पत्र की दो प्रति तैयार करनी होंगी। उनकी हार्ड कापी अपने पास सुरक्षित रखनी होगी। अंक केवल आनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से ही विवि स्वीकार करेगा। आवश्यकता होने पर महाविद्यालयों से संबंधित अंक पत्र की मूल प्रति मांग ली जाएगी। प्रयोगात्मक परीक्षाओं में भी छात्रों के लिए चैलेंज इवेल्युएशन की सुविधा है। इसलिए सभी प्रैक्टिकल की उत्तर पुस्तिकाएं सुरक्षित रखने का निर्देश दिया गया है। प्रयोगात्मक परीक्षा में 80 फीसदी या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले परीक्षार्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं के शील्ड पैकेट अलग से विश्वविद्यालय मांग सकता है। एक परीक्षक आंतरिक व बाह्य परीक्षक के रूप में अधिकतम पांच महाविद्यालयों में ही परीक्षा संपन्न करा सकता है।