- कॉउंसलिंग लेटर और फॉर्म वेबसाइट पर भी अपलोड

BAREILLY: आरयू की एमएससी के डिफ्रेंट कोर्सेज के लिए काउंसलिंग की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। थर्सडे से कॉउंसलिंग स्टार्ट होगी जो ख्7 जुलाई तक कंडक्ट की जाएगी। काउंसलिंग आरयू के मल्टिपरपज हॉल में सुबह क्0:फ्0 बजे से कंडक्ट की जाएगी। पहले दो दिन थर्सडे और फ्राइडे को कमेस्ट्री और अप्लाइड कमेस्ट्री में एडमिशन के लिए कॉउंसलिंग की जाएगी। थर्सडे को क् से ख्00 रैंक तक के और सभी पीएच, एफ व एफएफ कैटेगरी के स्टूडेंट्स को कॉउंसलिंग के लिए बुलाया गया है। कॉउंसलिंग लेटर और फॉर्म वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिए गए हैं। स्टूडेंट्स आरयू के वेबसाइट से उसे डाउनलोड कर सकते हैं। क्8 जुलाई को रैंक ख्0क् से भ्00 रैंक तक के स्टूडेंट्स को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया है।

रिजल्ट्स ना आने से बाकी की कॉउंसलिंग फंसी

आरयू के रिजल्ट्स डिक्लेयर ना होने के चलते बाकी कोर्सेज में एडमिशन के लिए कॉउंसलिंग शेड्यूल डिक्लेयर नहीं किया गया है। आरयू एमएससी के अलावा, एमएड, एलएलबी और एलएलएम में कॉउंसलिंग के जरिए एडमिशन देता है। इसके लिए इंट्रेंस टेस्ट कंडक्ट कराता है। मेरिट के आधार पर ही कॉउंसलिंग कराई जाती है। इंट्रेंस टेस्ट का रिजल्ट तो काफी पहले आ चुका है लेकिन बीएड, एलएलबी और यूजी के कई कोर्सेज की थर्ड ईयर का रिजल्ट डिक्लेयर नहीं किया गया है। जिसके चलते बाकी कोर्सेज में एडमिशन के लिए अभी कोई भी शेड्यूल तैयार नहीं किया गया। इंट्रेंस टेस्ट के चीफ कोऑर्डिनेटर प्रो। वीपी सिंह ने बताया कि रिजल्ट डिक्लेयर होने के बाद ही कॉउंसलिंग शेड्यूल डिक्लेयर किया जाएगा। नहीं तो बाद में स्टूडेंट्स कई तरह की प्रॉब्लम्स में फंस जाते हैं।