मिलेगा 5 स्टार ट्रीटमेंट

आरयू कैंपस में कोचेज और रेफरीज को अब 5 स्टार ट्रीटमेंट दिया जाएगा। उनके स्टे करने के हाई क्लास अरेंजमेंट्स किए जाएंगे। ताकि वे अपना पूरा ध्यान प्लेयर्स की स्किल्स को डेवलप करने में लगा सकें। कैंपस के अंदर ही उनके लिए स्वीट तैयार किए जा रहे हैं। इनमें ठहरने के साथ ही रिफ्रेशमेंट, लंच और डिनर का भी पूरा अरेंजमेंट होगा। इससे कोचेज को स्टेडियम तक आने-जाने में टाइम नहीं किल करना पड़ेगा साथ ही यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट को भी उन्हें स्टे कराने के लिए एक्स्ट्रा एफर्ट नहीं करना पड़ेगा।

सभी games की सुविधा

आरयू के स्पोट्र्स स्टेडियम और डिपार्टमेंट में करीब सभी आउटडोर व इंडोर गेम्स के कॉम्पिटीशंस ऑर्गनाइज कराने और प्रैक्टिस करने की सुविधा है। आउटडोर में जहां क्रिकेट, एथलेटिक्स, हॉकी, फुटबॉल, वॉलीबॉल, लॉन टेनिस वहीं इंडोर गेम्स में बैडमिंटन, टेबल टेनिस, शूटिंग, बास्केटबॉल, जिमनैस्टिक, रेसलिंग, बॉक्सिंग समेत दूसरे अन्य गेम्स के खेलने की भी सुविधा है। रोजाना इन गेम्स की प्रैक्टिस के लिए प्लेयर्स और कोचेज तो आते ही हैं साथ ही पूरे साल डिफरेंट गेम्स के टूर्नामेंट ऑर्गनाइज किए जाते हैं, जिनमें पार्टिसिपेट करने के लिए सैकड़ों की संख्या में प्लेयर्स और उनके साथ कोचेज, रेफरीज व टीम मैनेजर्स भी आते हैं।

ठहराने में होती है problem

टूर्नामेंट में पार्टिसिपेट करने आए प्लेयर्स, कोचेज और रेफरीज को ठहराने के लिए अरेंजमेंट करना यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन के लिए टेढ़ी खीर साबित होता है। कोचेज और रेफरीज को या तो यूनिवर्सिटी गेस्ट हाउस में या फिर नजदीकी होटल्स में ठहराया जाता है। वहीं उनके रिफ्रेशमेंट और लंच-डिनर की व्यवस्था करना भी काफी मुश्किल हो जाता है। इन सब प्रॉब्लम्स से बचने के लिए आरयू के यूनिवर्सिटी स्पोट्र्स काउंसिल ने स्वीट के साथ अन्य फैसिलिटीज को कैंपस के अंदर ही डेवलप करने की प्लानिंग की है।

Squash खेलने की सुविधा

स्वीट के साथ ही दो बड़े हॉल का भी कंस्ट्रक्शन कराया जा रहा है। जिनमें बाकी इंडोर गेम्स के साथ स्क्वॉश खेलने की भी सुविधा दी जाएगी। वहीं इसी बिल्डिंग में प्लेयर्स के लिए रूम्स का कंस्ट्रक्शन भी कराया जा रहा है। न केवल प्लेयर्स बल्कि 16 लोगों की टीम के भी रहने के भी अरेंजमेंट किए जा रहे हैं।

UGC के proposal का फायदा

प्रो। एके जैतली ने बताया कि यूजीसी ने स्पोट्र्स को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं लागू की हैं। नॉन प्लान ग्रांट के तहत मिले 80 लाख रुपए की मदद से कैंटीन हॉल और टीम्स व प्लेयर्स के लिए कमरे तैयार किए जा रहे हैं। जिन्हें पूरा करने के लिए 40 लाख का ग्रांट और मिलेगा। वहीं 12 प्लान के अंतर्गत जो फंड मिलेगा उसके तहत बाकी कमरों का कंस्ट्रक्शन कराया जाएगा।

Complete sports complex बनाने की योजना

यूनिवर्सिटी स्पोट्र्स काउंसिल के सेक्रेटरी प्रो। एके जैतली ने बताया कि स्पोट्र्स डिपार्टमेंट की ऊपरी मंजिल पर फिलहाल 4 कमरों का स्वीट बनाया जा रहा है। जिसमें कोचेज को ठहराया जाएगा। स्वीट में ठहरने की सभी उच्च स्तरीय सुविधाएं होगी। नेक्स्ट प्लान में 4 और कमरों के स्वीट का भी कंस्ट्रक्शन कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि साईं ने 8 कोचेज को कैंपस में प्रैक्टिस करवाने की परमिशन दी है। जो रेगुलर प्रैक्टिस के साथ टूर्नामेंट्स के दौरान भी यहीं पर कैंप करेंगे। वहीं पुरानी बिल्डिंग के कमरों और हॉल्स को गेस्ट हाउस में कनवर्ट करने की भी प्लानिंग है। जिससे प्लेयर्स के साथ आए टीम को वहां पर भी ठहराया जा सके। इसके साथ ही कैंटीन का भी कंस्ट्रक्शन कराया जा रहा है। जिसमें न केवल कोचेज बल्कि प्लेयर्स के भी खाने-पीने की सुविधा दी जाएगी। वर्तमान में टूर्नामेंट के दौरान प्लेयर्स को अपने फूड आइटम्स के लिए कैंपस के बाहर का रास्ता ताकना पड़ता है।

टूर्नामेंट के दौरान कोचेज और रेफरीज को ठहराने में बड़ी प्रॉब्लम्स फेस करनी पड़ती हैं। वहीं स्टेडियम तक आने-जाने में कोचेज का काफी टाइम भी वेस्ट होता है। स्वीट के बनने के बाद कोचेज और रेफरीज के ठहरने की व्यवस्था कैंपस में ही अवेलेबल करा दी जाएगी। कम्प्लीट स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स तैयार किया जा रहा है। जहां पर गेम्स खेलने के साथ कैंटीन और ठहरने की उचित व्यवस्था होगी।

- प्रो। एके जैतली,

सेक्रेटरी, यूनिवर्सिटी स्पोट्र्स काउंसिल