BAREILLY: आरयू के मेन हॉस्टल में देर रात हुए फायरिंग की घटना के बाद आरयू एडमिनिस्ट्रेशन हरकत में आया और एक छात्र को हॉस्टल से निष्कासित कर दिया है। वहीं एक और छात्र के कमरे को सील कर दिया गया। उसके कमरे में बाहरी छात्र ठहरते थे। मंडे देर रात हुई फायरिंग के घटना के बाद हॉस्टल और प्रॉक्टोरियल प्रशासन ने ट्यूजडे को स्थिति का जायजा लिया और कार्रवाई की। कैंपस में हुए फेयरवेल पार्टी में हंगामे के बाद देर रात माहौल बिगड़ गया और हॉस्टल में फायरिंग और तोड़फोड़ हुई।
कैंपस से लेकर हॉस्टल तक हंगामा
मंडे को आरयू के मल्टीपरपज हॉल में बीटेक स्टूडेंट्स की फेयरवेल पार्टी चल रही थी। इसी दौरान एक छात्रा पर कमेंट किए जाने को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए। बीच-बचाव कर किसी तरह मामला सुलझाया तो बाहर सड़क पर भी मारपीट की नौबत आ गई। देर रात उपेंद्र सिंह अपने कुछ बाहरी साथियों के साथ मेन हॉस्टल में आया और हंगामा करने लगा। उसने खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए और फायरिंग करते हुए भाग खड़ा हुआ। इसके बाद देर रात बारादरी थाने पर दोनों पक्षों ने खूब हंगामा किया।
निष्कासन के साथ जवाब तलब
हॉस्टल प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से उपेंद्र सिंह को हॉस्टल से निष्कासित कर दिया हैं। वहीं एक और छात्र सुकीर के कमरे को सील कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि बाहरी छात्र इसी के कमरे में आकर ठहरते हैं। वहीं प्रशासन ने सुकीर से जवाब-तलब भी किया है। इसके साथ ही उपेंद्र से भी नोटिस भेजकर जवाब मांगा है। जवाब के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।