BAREILLY : परीक्षा फार्म की प्रोसेसिंग फीस का विरोध कर रहे एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने मंडे को जमकर हंगामा काटा। उन्होंने आरयू के मेन गेट पर जबरन बंद करा दिया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने गेट खुलवाने का प्रयास किया तो कार्यकर्ताओं से उनकी तीखी नोकझोंक हुई।

परीक्षा फार्म की प्रोसेसिंग फीस के रूप में दौ सौ रुपये व निजी कालेजो में नाजायज फीस वसूली के विरोध में एबीवीपी कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए प्रशासनिक भवन पहुंचे। कार्यकर्ता को कुलपति, कुलसचिव समेत कोई बड़ा अफसर मौजूद नहीं मिला, तो कार्यकर्ता भड़क उठे। कार्यकर्ताओ ने विश्वविद्यालय का मुख्य द्वार बंद कर कर धरना देना शुरू कर दिया। सूचना पाकर पुलिस पहुंच गई। अधिकारियों ने गेट खुलवाने का प्रयास किया। इसको लेकर पुलिसकर्मियों से तीखी नोंकझोंक हो गई। कार्यकर्ताओं का कहना था कि उनका आंदोलन जारी रहेगा। इस मौके पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुमित गुर्जर, शशिकांत सिंह, अमन सक्सेना, दिनेश गंगवार, अभय चौहान, हिमांशु गंगवार आदि मौजूद रहे।