BAREILLY: आरयू मेन एग्जाम के साथ ही मूल्यांकन की भी तैयारी कर रहा है। ट्यूजडे को एग्जाम कॉपियों की मूल्यांकन को लेकर आरयू ने सभी सेंटर्स के कोऑर्डिनेटर्स की मीटिंग बुलाई। जिसमें रजिस्ट्रार एके सिंह ने गाइडलाइंस जारी कर मूल्यांकन में सतर्कता बरतने की नसीहत दी। लास्ट ईयर कोडिंग सिस्टम ध्वस्त हो गई थी। इस बार रजिस्ट्रार उसका खास ख्याल रखने के निर्देश दिए। कोडिंग सिस्टम के तहत मूल्यांकन करने के बाद किस तरह से अंकों की इंट्री की जाती है उसके बारे में बताया। टीचर्स को किस रूप में कॉपियां मिलेंगी और उसे चेक करते वक्त किस तरह की हिदायतें बरतनी हैं उसके बारे में विस्तार से बताया।
युवा नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
BAREILLY: ग्रामीण युवाओं में नेतृत्व के गुणों का विकास करने के लिए क्यारा ब्लाक में युवा नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान उनमें साम्प्रदायिक सौहार्द बनाने, सामाजिक कार्यो में रूचि लेने सहित अन्य चीजों के बारे में बताया गया। शिविर में फ्भ् युवाओं ने भाग लिया। युवा नेतृत्व शिविर में उप निदेशक सूचना एसके दुबे द्वारा आरटीआई के बारे में बताया गया। शिविर में संयोजक जिला युवा कल्याण अधिकारी वीसी श्रीवास्तव, ऋषिपाल सिंह, हरीश गंगवार व अन्य मौजूद रहे।