BAREILLY: आरयू के एलएलबी, एलएलएम और एमएड के लिए एंट्रेंस टेस्ट संडे को कंडक्ट किया जाएगा। जिसके लिए आरयू ने अपनी सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं। पहली बार एलएलबी, एलएलएम के साथ एमएड के लिए भी एंट्रेंस टेस्ट कंडक्ट किया जा रहा है। एलएलबी और एलएलएम का एंट्रेंस क् से ब् बजे तक कंडक्ट किया जाएगा। एलएलबी के लिए बीसीबी में म्, केसीएमटी में ख्, महाराजा अग्रसेन, सूरज भान, पीसी आजाद और जय नारायण इंटर कॉलेज में क्-क् सेंटर बनाया गया है। एलएलबी के लिए 8,ख्ब्8 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड कराया है। जबकि एलएलएम के लिए केवल यूनिवर्सिटी कैंपस को ही सेंटर बनाया गया है। इसके लिए म्ब्म् स्टूडेंट्स ने रजिस्टर्ड कराया है। एमएड का एंट्रेंस 8 से क्क् बजे तक कंडक्ट किया जाएगा। इसके लिए बीसीबी, केसीएमटी, महाराजा अग्रसेन और यूनिवर्सिटी कैंपस को सेंटर बनाया गया है। एमएड के लिए फ्,07ख् स्टूडेंट्स ने रजिस्टर्ड कराया है।

होगी निगेटिव मार्किंग

एंट्रेंस टेस्ट में निगेटिव मार्किंग भी है। स्टूडेंट्स ने क्वेश्चन अटेंप्ट नहीं किया है तो मा‌र्क्स नहीं कटेंगे। लेकिन गलत आंसर चूज करने पर मा‌र्क्स काटे जाएंगे। एलएलबी में ख्00 क्वेश्चंस पूछे जाएंगे। हर क्वेश्चन क् मार्क का होगा। चार गलत आंसर पर एक मार्क काटा जाएगा। एलएलएम और एमएड में भी यही प्रक्रिया अपनाई जाएगी। वहीं परीक्षा को नकलविहीन निपटाना आरयू के लिए चुनौती भी होगी। ख्0क्ब् में एलएलबी के एंट्रेंस एग्जाम में सामूहिक नकल हुई थी। जिसके बाद आरयू को एलएलबी का एंट्रेंस एग्जाम निरस्त करना पड़ा था। स्टूडेंट लीडर इमरान अंसारी ने इस संबंध में वीसी को मांग पत्र सौंप कर टेस्ट के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।