BAREILLY: आरयू ने लॉ एंट्रेंस की डेट में बदलाव कर दिया है। एलएलबी और एलएलएम के एंट्रेंस को पोस्टपोन कर दिया है। पीसीएस का जो पेपर लीक हो गया था उसकी एग्जाम की डेट और एंट्रेंस की डेट क्लैश कर रही थी। आई नेक्स्ट ने पहले ही इस मुद्दे को प्रमुखता से पब्लिश किया था। वहीं स्टूडेंट्स आरयू के ऊपर डेट बढ़ाने को लेकर दबाव भी बना रहे थे। आरयू एलएलबी, एलएलएम, एमएड और एमएससी में एडमिशन एंट्रेंस टेस्ट के माध्यम से करता है।
क्7 मई को होगा एंट्रेंस
पहले जो एंट्रेंस टेस्ट की डेट थी उसके अनुसार एलएलबी व एलएलएम का एंट्रेंस क्0 मई को कंडक्ट होना था। क्7 मई को एमएड और एमएससी का एंट्रेंस ख्ब्, ख्भ् और ख्म् मई को होगा। ये सभी एग्जाम सुबह की पाली 8 से क्क् बजे तक होने थे। जबकि क्0 मई को ही पीसीएस का दोबारा एग्जाम होना है। यह भी सुबह की पाली में होगा। इसलिए आरयू ने क्0 मई को होने वाले एलएलबी व एलएलएम का एंट्रेंस पोस्टपोन कर क्7 मई को कर दिया है। अब क्7 मई को सुबह की पाली में एमएड और दोपहर की पाली क् से ब् बजे तक एलएलबी व एलएलएम का एंट्रेंस होगा। एंट्रेंस के लिए रिकॉर्ड करीब ख्म् हजार स्टूडेंट्स ने अप्लाई किया है। जिसमें एलएलबी के लिए 8,ख्ब्8, एलएलएम के लिए 89ब्, एमएड के लिए फ्07ख् और एमएससी के लिए क्ब्099 स्टूडेंट्स ने अप्लाई किया है।