BAREILLY: अब आरयू से पढ़ाई करने वाले भावी शिक्षकों को गुरु दक्षिणा लेने से पहले अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी। आरयू ने बीएड की पढ़ाई महंगी कर दी है। अचानक जोर का झटका लगने से स्टूडेंट्स आक्रोशित हो उठे हैं। स्टूडेंट्स से बढ़ी हुई फीस इसी सेशन से वसूली जाएगी। इसको लेकर छात्रसंगठन भी अब आंदोलन की तैयारी में हैं। आरयू ने हाल ही में हुए वित्त समिति की मीटिंग में करीब ख्भ् से ज्यादा कोर्सेज की फीस की लिस्टिंग की थी। उसी में आरयू ने बीएड की फीस बढ़ा दी।
एग्जामिनेशन फीस बढ़ाई
आरयू ने बीएड के लिए स्टूडेंट्स से वसूले जाने वाली एग्जामिनेशन फीस को बढ़ा दिया है। स्टूडेंट्स की मानें तो पहले हर स्टूडेंट से 700 रुपए एग्जामिनेशन फीस वसूली जाती थी। जिसे आरयू ने बढ़ाकर क्,ख्00 रुपए कर दिया है। इसकी भनक लगते ही स्टूडेंट्स में गुस्सा भड़क गया है। नेक्स्ट सेशन से बीएड दो वर्षो से हो जाएगा। वहीं इसको लेकर एबीवीपी ने आंदोलन की रणनीति बना ली है। विवि संयोजक सुमित गुर्जर ने बताया कि वे बढ़ी फीस के विरोध में ट्यूजडे को रजिस्ट्रार का घेराव करेंगे