-छात्राओं ने दी रिटन कम्प्लेन

-कहा पूछते हैं पर्सनल सवाल

BAREILLY: क्लास भ् बजे खत्म हो जाती है टीचर्स देर शाम म् बजे हमें केबिन में बुलाते हैंहमसे पर्सनल बातें पूछते हैंजवाब न दो तो गालियों से बात करते हैंहमें फेल करने की भी धमकी देते हैं। आरयू के एमएससी अप्लाइड केमेस्ट्री की ग‌र्ल्स को जब स्टूडेंट्स लीडर्स का सहारा मिला तो उन्होंने सैटरडे को बिना डर और बेबाकी से अपने खिलाफ हो रहे शोषण की आवाज उठाई। यही नहीं ग‌र्ल्स के साथ ब्वॉयज स्टूडेंट्स ने भी अपने साथ हो रहे दु‌र्व्यवहार की पोल खोली। टीचर्स उनके साथ किस तरह का गलत व्यवहार करते हैं, इसको लेकर सैटरडे को सभी स्टूडेंट्स का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने प्रोवीसी का घेराव कर रिटन में कंप्लेन भी सौंपी और आरोपी टीचर्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।

जमकर निकाली भड़ास

एमएससी एप्लाइड केमेस्ट्री की ग‌र्ल्स पिछले काफी समय से विभाग के दो टीचर्स के मानसिक प्रताड़ना का शिकार हो रही थीं। ऐसा नहीं है उन्होंने इसकी कंप्लेन नहीं की। अपने विभाग के हेड से इसकी मौखिक कंप्लेन भी की तो कोई ध्यान नहीं दिया गया। जिसका नतीजा यह हुआ कि दोनों टीचर्स का बर्ताव दिन-ब-दिन बुरा होता गया। आखिरकार सैटरडे को एबीवीपी अगुवाई ने ग‌र्ल्स के साथ ब्वॉयज स्टूडेंट्स ने भी दोनों टीचर्स के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। एबीवीपी के प्रदेश मंत्री यशवंत सिंह, विवि संयोजक सुमित गुर्जर, अभय चौहान, योगेंद्र गंगवार, सचिन सिंह, सुनील, शिवम समेत कई मेंबर्स के साथ स्टूडेंट्स ने प्रोवीसी प्रो। वीपी सिंह का उन्हीं के ऑफिस में घेराव कर प्रदर्शन किया।

टीचर्स का बिहेवियर आपत्तिजनक

ग‌र्ल्स स्टूडेंट्स ने बताया कि दोनों टीचर्स का बिहेवियर आपत्तिजनक है। वे उनसे पर्सनल होने की कोशिश करते हैं। उन्हें देर शाम अपने केबिन में आने के लिए कहा जाता है। जब वे मना करती हैं तो उन्हें धमकाया जाता है। उन्हें एग्जाम में फेल करने के लिए धमकाया जाता है। स्टूडेंट्स का आरोप है कि दोनों टीचर्स काफी दबंगई के साथ उनके साथ यह दु‌र्व्यवहार करते हैं। वे कहते हैं कि उनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।

पिता को बनाएंगे मुर्गा

ब्वॉयज स्टूडेंट्स ने अपने साथ हो रहे शोषण की व्यथा सुनाते हुए कहा कि टीचर्स काफी बदतमीजी के साथ पेश आते हैं। उनके पिता को गालियां देते हैं। स्टूडेंट्स का आरोप है कि वे उनके पिता को ऑफिस में मुर्गा बनाए जाने जैसे गलत शब्द का इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि यदि कुछ बिगड़ जाता है तो कहते हैं कि तुम्हारे पिता से ठीक करांएंगे।

ग‌र्ल्स को कहते हैं नचनिया

ग‌र्ल्स ने तो दोनों टीचर्स काफी गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने बताया कि जब वे फेयरवेल पार्टी में डांस करती हैं दोनों टीचर्स उन्हें नचनिया कहकर बुलाते हैं। ब्वॉयज स्टूडेंट्स ने बताया कि उनसे फेयरवेल पार्टी के नाम पर रुपए वसूले। काफ दिनों तक तैयारी कराई और अंत में मना कर दिया। न पार्टी हुई न रुपए वापस किए।

कमेटी बनाकर होगी जांच

प्रो। वीसी प्रो। वीपी सिंह ने बताया कि यह मामला काफी गंभीर है। आरयू में इस तरह का मामला पहले कभी नहीं आया। उन्होंने बताया कि वीसी को पूरी जानकारी दे दी गई है। वीसी प्रो। मुशाहिद हुसैन ने इस मामले की गंभीरता से जांच कराने को कहा है। प्रो। सिंह ने बताया कि इस मामले में पहले टीचर्स का भी पक्ष लेंगे, फि कमेटी बनाकर जांच कराएंगे। उसके बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी। उधर दोनों टीचर्स अपने विभाग से गायब मिले।