- कॉलेज में फॉर्म जमा करने की डेट 9 जनवरी हुई
- बैंक में चालान जमा करने की डेट 7 जनवरी हुई
BAREILLY: आरयू ने प्राइवेट स्टूडेंट्स के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की डेट बढ़ा दिया है। स्टूडेंट्स अब भ् जनवरी तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। इससे पहले फॉर्म भरने की लास्ट डेट फ्क् दिसम्बर थी। ऑनलाइन प्रोसेस देरी से स्टार्ट होने और टेक्निकल गड़बडि़यों के चलते आरयू ने यह डिसिजन लिया। बैंक में चालान जमा करने की डेट अब 7 जनवरी कर दी है। जबकि कॉलेज में फॉर्म जमा करने की डेट 9 जनवरी निर्धारित कर दी गई है। इसके अलावा कॉलेज यूनिवर्सिटी में क्ख् जनवरी तक फॉर्म जमा कर सकेंगे।
एक्स स्टूडेंट्स नहीं भर पा रहे फॉर्म
प्राइवेट स्टूडेंट्स के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने का काम सुचारू रूप से शुरू तो हो गया लेकिन इसी में एक्स और सिंगल स्टूडेंट वाले अपना ऑनलाइन फॉर्म नहीं भर पा रहे हैं। आरयू का सिस्टम उनका फॉर्म एकसेप्ट नहीं कर रहा है। जिससे स्टूडेंट्स को काफी प्रॉब्लम हो रही है। वे कॉलेजेज का चक्कर काट रहे हैं। कॉलेज उन्हें वेट करने का सलाह दे रहा है। जो स्टूडेंट फेल हो जाते हैं एक्स के रूप में फॉर्म भरते हैं। उनका फॉर्म भी प्राइवेट के साथ ही भरा जाता है। लेकिन एक्स पर क्लिक करने के बाद फॉर्म भरने की आगे की प्रक्रिया बंद हो जा रही है।