- पहले थी 5 जनवरी लास्ट डेट अब हुई 7 जनवरी
- रेगुलर और प्राइवेट दोनों स्टूडेंट्स के लिए बढ़ी डेट
BAREILLY: स्टूडेंट्स के भारी दबाव को देखते हुए आखिरकार आरयू ने ऑनलाइन फॉर्म भरने की लास्ट डेट में इजाफा कर ही दिया। अब स्टूडेंट्स 7 जनवरी तक बिना लेट फीस के साथ ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। इसके साथ ही चालान जमा करने और कॉलेज में फॉर्म जमा करने की डेट में भी इजाफा कर दिया है। ट्यूजडे को इसका नोटिस भी जारी कर दिया जाएगा। प्राइवेट और रेगुलर दोनों स्टूडेंट्स के लिए यह डेट बढ़ाई गई है। इससे पूर्व सूचना के अनुसार स्टूडेंट्स भ् जनवरी रात क्ख् बजे तक ही बिना लेट फीस के साथ फॉर्म भर सकते थे। इसके बाद फॉर्म भरने वाले स्टूडेंट्स से ख्,000 रुपए लेट फीस वसूली जाती। लेकिन आरयू के डेट बढ़ाने से स्टूडेंट्स को काफी राहत मिली है। सर्वर पर लोड होने के चलते स्टूडेंट्स के चालान अपडेट नहीं हो पा रह थे। जिसके चलते ना तो वे फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल पा रहे थे और ना ही फॉर्म जमा कर पा रहे थे।
क्,70,000 से पार कर गई फॉर्म की संख्या
ऑनलाइन फॉर्म जमा करने की लास्ट डेट मंडे को मानते हुए दिनभर फॉर्म भरने के लिए स्टूडेंट्स जूझते हुए दिखे। मंडे को काफी प्राइवेट स्टूडेंट्स ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया। देर शाम तक करीब क्,70,000 से ज्यादा प्राइवेट स्टूडेंट्स ऑनलाइन फॉर्म भर चुके थे। लास्ट ईयर मैनुअली फॉर्म भरने की प्रक्रिया थी। लास्ट ईयर करीब क्,7भ्,000 स्टूडेंट्स ने प्राइवेट फॉर्म भरा था। इस बार यह संख्या पार करने की पूरी संभावना है।
अपडेट नहीं है ऑनलाइन सिस्टम
आरयू का ऑनलाइन सिस्टम कई मायने में अपडेट नहीं है। जो सब्जेक्ट नहीं है उसमें भी स्टूडेंट के फॉर्म भर जा रहे हैं। कई स्टूडेंट्स ऐसी कंप्लेन लेकर कॉलेज पहुंच रहे हैं। प्राइवेट स्टूडेंट्स केवल थ्योरी सब्जेक्ट में ही फॉर्म भर सकते हैं। लेकिन कई स्टूडेंट्स के फॉर्म में प्रैक्टिकल सब्जेक्ट्स भी मेंशन हो गए हैं। अब फॉर्म जमा करने के लिए ऐसे स्टूडेंट्स परेशान हैं। मैनुअली करेक्ट कर वे अपना फॉर्म भर रहे हैं। लेकिन एडमिट कार्ड में सही कराने के लिए उन्हें अब आरयू में भी इसे करेक्ट कराना पड़ेगा।