पहले बीकॉम के exams

स्कीम के अनुसार यूजी स्टूडेंट्स के लिए पहले बीकॉम के एग्जाम्स कंडक्ट कराए जाएंगे। 5 मार्च से स्टार्ट होकर 20 मार्च तक बीकॉम फस्र्ट, सेकेंड और थर्ड ईयर के एग्जाम्स ही कंडक्ट होंगे। उसके बाद बीए और बीएससी के एग्जाम्स कंडक्ट कराए जाएंगे। मेन एग्जाम्स के साथ ही स्पेशल परमिशन पर स्टूडेंट्स के इंप्रूवमेंट एग्जाम्स भी होंगे। दोनों ही सूरत में स्टूडेंट्स के लिए स्कीम एक ही रहेगी।

तीन पालियों में होगी परीक्षा

यूजी और पीजी के डिफ्रेंट सब्जेक्ट्स के एग्जाम्स तीन पालियों में कंडक्ट कराए जाएंगे। सुबह 7 से 10 बजे तक पहली पाली, 11 से 2 बजे तक दूसरी और शाम 3 से 6 बजे तक तीसरी पाली में एग्जाम्स कंडक्ट कराए जाएंगे। आरयू एग्जाम का पूरा शेड्यूल आप इस लींक से डाउनलोड कर सकते हैं।

http://www.sendspace.com/file/5s9t9q

MA और M.Sc के exams पहले

पीजी कोर्सेज में पहले एमए और एमएससी सब्जेक्ट्स के एग्जाम्स कंडक्ट कराए जांएगे। एग्जाम के पहले दिन 21 मार्च को केवल एमए के ही एग्जाम्स कंडक्ट कराए जाएंगे। दूसरे दिन 22 मार्च से एमए के साथ एमएससी के एग्जाम्स भी शुरू हो जाएंगे। एमकॉम के एग्जाम्स मई में कंडक्ट कराए जाएंगे।