- बीबीए, बीसीए के बाद अब पीजीडीसीए में भी कई स्टूडेंट्स फेल

BAREILLY: आरयू के ऑफ कैंपस कोर्सेज के सेमेस्टर रिजल्ट एक-एक करके रिजल्ट जारी होने लगे हैं। इन रिजल्ट ने आरयू की पूरी मूल्यांकन प्रणाली पर ही सवाल उठा दिए हैं। जिस तरह से रिजल्ट में काफी संख्या में स्टूडेंट्स फेल हो रहे हैं, उससे तो आरयू को अपनी मार्किंग प्रोसेस को फिर से रिव्यू करने की जरूरत महसूस की जा रही है। पहले बीबीए, बीसीए और अब बीएससी एग्रीकल्चर व पीजीडीसीए का रिजल्ट। स्टूडेंट्स न केवल फेल हुए हैं बल्कि मा‌र्क्स भी इस तरह के दिए हैं कि हर कोई हैरान है। अधिकांश स्टूडेंट्स को क् से लेकर क्0 मा‌र्क्स तक दिए हैं। यही नहीं हर कोर्स में एक पर्टिकुलर सब्जेक्ट ऐसा है जिसमें सबसे ज्यादा स्टूडेंट्स की बैक आई है।

क्0 से भी कम मा‌र्क्स मिले

बीबीए और बीसीए के बाद अब पीजीडीसीए के रिजल्ट को लेकर स्टूडेंट्स आहत हैं। स्टूडेंट्स को जब मार्कशीट मिली तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। अधिकांश स्टूडेंट्स की बैक आई है। वह भी ज्यादातर एक ही सब्जेक्ट में फेल हैं। कम्प्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम पेपर में अधिकांश स्टूडेंट्स फल कर दिए गए हैं। अभी फ‌र्स्ट सेमेस्टर का रिजल्ट डिक्लेयर हुआ है। टीचर्स का कहना है कि फ‌र्स्ट सेमेस्टर को स्टूडेंट्स सीरियस नहीं लेते हैं, इसलिए उनके मा‌र्क्स कम हैं। लेकिन जिस तरह से मा‌र्क्स दिए गए हैं उससे से आरयू की मूल्यांकन प्रणाली ही कटघरे में है। बीसीबी के अरविंद को इस सब्जेक्ट में केवल क् मा‌र्क्स दिए गए हैं। वहीं आदित्य को ख् और संदीप को भ् मा‌र्क्स दिए गए हैं। ऐसे स्टूडेंट्स की फेहरिस्त लंबी है, जिनको क्0 से भी कम मा‌र्क्स दिए गए हैं। एक अनुमान के मुताबिक करीब भ्0 परसेंट से ज्यादा स्टूडेंट्स फेल हुए हैं।

रीचेकिंग का मिला आश्वासन

पीजीडीसीए के खराब रिजल्ट के विरोध में वेडनसडे को अंकित यादव, राहुल, अनीस, सुरेंद्र समेत कई स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रार एके सिंह का घेराव किया। स्टूडेंट्स ने गलत मार्किंग करने का आरोप लगाया। स्टूडेंट्स ने कॉपियों की रीचेकिंग कराने की मांग की। रजिस्ट्रार ने स्टूडेंट्स के मा‌र्क्स को देखते हुए उनकी कॉपियों के पुनर्मूल्यांकन का आश्वासन दिया।