- 236 ब्वॉयज का फॉर्म गर्ल्स कॉलेज में भर गया था
- आज से स्टूडेंट्स दोबारा निकाल सकते हैं प्रिंटआउट
BAREILLY: आरयू ने उन ब्वॉयज स्टूडेंट्स का सेंटर ट्रांसफर कर दिया है जिन्होंने गलती से ऑनलाइन प्राइवेट फॉर्म में गर्ल्स का सेंटर चूज कर दिया था। ऑनलाइन सिस्टम में गड़बड़ी की वजह से फॉर्म असेप्ट भी हो गया। अब ऐसे स्टूडेंट्स को अपने फॉर्म का दोबारा प्रिंटआउट निकालना होगा और संशोंधित कॉलेज में जमा कराना होगा। गर्ल्स कॉलेज ने ब्वॉयज का फॉर्म असेप्ट करने से मना कर दिया था। इसके बाद आरयू ने खुद ही सेंटर बदल दिया। ऐसे स्टूडेंट्स से फॉर्म जमा करने के लिए कोई लेट फीस भी नहीं ली जएगी। आरयू ने इस बात का ख्याल रखा है कि जिस डिस्ट्रिक्ट के गर्ल्स कॉलेज में ब्वॉयज का फॉर्म असेप्ट हुआ। संशोधित सेंटर भी उसी डिस्ट्रिक्ट में दिया जाए। ताकि स्टूडेंट्स को फॉर्म जमा करने और एग्जाम देने में कोई प्रॉब्लम न हो।
ख्फ्म् ने भर दिया था गर्ल्स कॉलेज
आरयू का ऑनलाइन सिस्टम कई मामलों में अपडेट नहीं था। प्राइवेट स्टूडेंट्स गलती से प्रैक्टिकल वाले सब्जेक्ट्स भी भर देते थे वो भी असेप्ट हो जाता था। यहां तक कि कई ब्वॉयज स्टूडेंट्स का सेंटर गर्ल्स कॉलेज में फिल हो गया। जिसे कम्प्यूटर ने असेप्ट भी कर लिया। करीब ख्फ्म् ब्वॉयज का सेंटर गर्ल्स में फिल हो गया। जिसमें बरेली के म्8 समेत अमरोहा, बदायूं, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, पीलीभीत और बिजनोर के स्टूडेंट्स का गर्ल्स कॉलेज में फॉर्म फिल हो गया था।
क्0 से क्ख् जनवरी तक निकालें प्रिंटआउट
बरेली के ब्वॉयज स्टूडेंट्स का सेंटर बरेली कॉलेज में ट्रांसफर कर दिया गया है। ऐसे स्टूडेंट्स क्0 से क्ख् जनवरी अपने फॉर्म का दोबारा प्रिंटआउट निकाल सकते हैं। उनके प्रिंटआउट में सेंटर का नाम चेंज होगा। इसके साथ ही वे क्भ् जनवरी तक संशोधित सेंटर पर फॉर्म जमा कर सकते हैं।