-आज से स्टार्ट हो गई आवेदन प्रक्रिया
- कर्मचारियों की स्ट्राइक अड़ंगा डाल सकती है एडमिशन प्रोसेस में
BAREILLY: आरयू से एफिलिएटेड करीब सभी कॉलेजेज के यूजी कोर्सेज में एडमिशन प्रोसेस खत्म होने के बाद यूनिवर्सिटी ने अब अपने कैंपस के पीजी कोर्सेज में एडमिशन के लिए प्रोसेस स्टार्ट कर दिया है। एडमिशन प्रोसेस के पहले फेज के तहत आरयू ने करीब एक दर्जन कोर्सेज के लिए आवेदन मंगाए हैं। आवेदन करने की प्रक्रिया 19 अगस्त से स्टार्ट हो जाएगी, लेकिन इसके साथ ही आरयू को एडमिशन प्रोसेस प्रॉपरली कंडक्ट कराने की टेंशन भी खाए जा रही है। आरयू में इस वक्त कर्मचारियों की स्ट्राइक चल रही है। ऐसे में एडमिशन प्रोसेस को कंडक्ट करना आरयू के लिए सबसे बड़ी चुनौती होगी।
25 अगस्त तक कर सकेंगे आवेदन
ट्यूजडे से आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। स्टूडेंट्स आरयू के कैश काउंटर से एडमिशन फॉर्म खरीद सकते हैं। जबकि डीडी के द्वारा इसे डाक से भी मंगाया जा सकता है। कैश काउंटर पर यह फॉर्म 250 रुपए में उपलब्ध है। वहीं डाक द्वारा इसकी कीमत 300 रुपए रखी गई है। डीडी फाइनेंस ऑफिसर, एमजेपी रुहेलखंड यूनिवर्सिटी के नाम देय होगा। एमफिल के अलावा बाकी सभी कोर्सेज में एडमिशन के लिए एलिजिबिलटी पर्सेटेज 45 परसेंट है। एमफिल के लिए यह 55 परसेंट रखी गई है। एससी व एसटी कैटेगरी के स्टूडेंट्स के लिए इसमें 5 परसेंट की छूट दी गई है। एडमिशन की इंफॉर्मेशन वेबसाइट www.mjpru.ac.in पर दी गई है।
इन कोर्सेज के लिए मंागा आवेदन
आरयू ने अपने कैंपस के करीब एक दर्जन कोर्सेज में एडमिशन के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। इससे पहले एमएससी, एमएड और एलएलबी के लिए वह पहले ही काउंसलिंग प्रोसेस कंडक्ट करा चुका है। एमए इन एप्लाइड इंग्लिश, एप्लाइड एंड क्लिनिकल साइकोलॉजी, एप्लाइड एंड रिजनल इकोनॉमिक्स, व एंसिएंट हिस्ट्री एंड कल्चर, एमएसडब्लू, पीजी डिप्लोमा इन मास कम्यूनिकेशन एंड इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिज्म, एडवांस पीजी डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन, एमफिल के रीजनल इकोनॉमिक्स व एंसिएंट हिस्ट्री एंड कल्चर, पीजी डिप्लोमा इन वूमेन इम्पॉवरमेंट एंड डेवलपमेंट और पीजी डिप्लोमा इन ऑन्त्रपे्रन्योर एंड डेवलपमेंट कोर्स में आवेदन मांगे गए हैं।
स्ट्राइक के बीच कैसे होगा एडमिशन
आरयू ने एडमिशन के लिए प्रोसेस स्टार्ट तो कर दिए हैं लेकिन उसके समक्ष सबसे बड़ी चुनौती यह है कि वह कर्मचारियों की स्ट्राइक के बीच एडमिशन प्रोसेस कैसे कंडक्ट कराएगा। भ् अगस्त से आरयू के सभी कर्मचारी अपनी वेतन संबंधी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन स्ट्राइक पर हैं। प्रदेश व्यापी यह स्ट्राइक कब खत्म होगी आरयू को भी नहीं मालूम। स्टेट कीसभी राजकीय यूनिवर्सिटीज में यह स्ट्राइक चल रही है। स्ट्राइक के चलते आरयू का एडमिनिस्ट्रेटिव डिपार्टमेंट पूरी तरह से बंद है। कर्मचारी किसी भी प्रकार का एकेडमिक कार्य और एडमिनिस्ट्रेटिव वर्क नहीं कर रहे हैं। ऐसे में आरयू की सबसे बड़ी चुनौती यह है कि जो फॉर्म आएंगे उनकी छंटनी व लिस्टिंग का काम कौन करेगा। पहले ही कर्मचारियों ने एडमिशन प्रोसेस में सहयोग देने से मना कर दिया है। बिना फॉर्म की छंटनी और लिस्टिंग के स्टूडेंट्स की काउंसलिंग स्टार्ट नहीं हो सकती। ऐसे में माना जा रहा है कि यदि कर्मचारियों की स्ट्राइक कंटीन्यू रही तो आरयू का एडमिशन प्रोसेस अपने पहले फेज में ही ट्रैक से उतर जाएगा।
स्ट्राइक के चलते सभी काम ठप
आरयू के कर्मचारियों की स्ट्राइक के चलते सभी एकेडमिक कार्य ठप पड़े हुए हैं। इससे सबसे ज्यादा नुक्सान स्टूडेंटस का हो रहा है। एडमिशन का टाइम है। स्टूडेंट्स को ना तो मार्कशीट मिल रही है और ना ही डिग्री व माइग्रेशन सर्टिफिकेट। बरेली कॉलेज में पीजी के एडमिशन भी बुरी तरह से प्रभावित हो रहे हैं। एमए, एमएससी और एलएलबी में एडमिशन नहीं हो पा रहे हैं। स्ट्राइक की वजह से आरयू ना तो मार्कशीट भेज पाया है और ना ही सिलेक्टेड स्टूडेंट्स की लिस्ट। भ् अगस्त से स्ट्राइक शुरू हुई और तभी से एक भी कोर्स का रिजल्ट जारी नहीं किया गया है। आखिरी रिजल्ट ब् अगस्त को जारी किया गया था। तभी से मार्कशीट देने का काम भी ठप पड़ा हुआ है। मेडिकल में एमबीबीएस व बीडीएस का भी एग्जाम प्रस्तावित है। उसके अब टलने के आसार हो गए हैं। प्रैक्टिकल एग्जाम भी पोस्टपोन किया जा सकता है।