आरयू में फोर्थ क्लास कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

अपनी 14 सूत्रीय मांगों को लेकर हैं स्ट्राइक पर

BAREILLY: बरेली कॉलेज में ताला खुला तो अब आरयू में तालाबंदी के आसार बन गए हैं। यूनिवर्सिटी में वेतन संबंधी अपनी मांगों को लेकर स्ट्राइक कर रहे फोर्थ क्लास कर्मचारियों ने मंडे से तालाबंदी करने का ऐलान किया है। सैटरडे को भी कर्मचारियों ने दिन भर प्रदर्शन किया। इस दौरान रजिस्ट्रार केएन पांडेय ने उनसे स्ट्राइक तोड़ने की अपील की, लेकिन कर्मचारियों ने कहा जब तक उनकी 14 सूत्रीय मांगें नहीं मानी जाएंगी वे स्ट्राइक नहीं तोड़ेंगे। वहीं शाम को वीसी प्रो। मुशाहिद हुसैन ने कर्मचारियों के दल से बात भी की लेकिन सहमति नहीं बनी। कर्मचारियों ने ऐलान किया है कि वे मंडे से तालाबंदी कर एग्जाम कार्य बाधित करेंगे।

उमड़ा students का हुजूम

बरेली कॉलेज में सैटरडे को एडमिट कार्ड लेने के लिए स्टूडेंट्स का हुजूम उमड़ पड़ा। हॉकी मैदान में छात्र और लाइब्रेरी के सामने पार्क में छात्राओं को एडमिट कार्ड देने के लिए व्यवस्था की गई है। एडमिट कार्ड लेने के लिए स्टूडेंट्स के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। प्राइवेट स्टूडेंट्स भी सुबह से ही एडमिट कार्ड लेने पहुंच गए। प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने आईकार्ड की चेकिंग कर उन्हें गेट पर ही रोक लिया। शाम 3 बजे प्राइवेट स्टूडेंट्स को एडमिट कार्ड बांटा गया।

आज भी खुलेगा BCB

प्रिंसिपल डॉ। आरपी सिंह ने बताया कि एमए इंग्लिश फ‌र्स्ट ईयर, एमए हिस्ट्री फ‌र्स्ट व सेकेंड और एमए ललित कला फ‌र्स्ट व सेकेंड ईयर के एडमिट का‌र्ड्स नहीं आए हैं। आरयू से आने के बाद ही इन्हें बांटा जाएगा। वहीं संडे को भी कॉलेज खुला रहेगा और स्टूडेंट्स को एडमिट कार्ड बांटा जाएगा।