आरयू में फ्राइडे से फोर्थ क्लास कर्मचारियों ने काम बंद कर दिया है। वे अपनी सैलरी को बढ़ाने की मांग को लेकर स्ट्राइक पर चले गए हैं। उन्होंने अपनी सैलरी में करीब ढाई गुना बढ़ोतरी की मांग की है। उन्होंने पूरे दिन एडमिनिस्ट्रेशन बिल्डिंग के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान यूनिवर्सिटी का कोई भी अधिकारी उनकी मांग को सुनने नहीं आया। कर्मचारियों ने बताया कि उनकी मांगें नहीं मानी गई तो वे एग्जाम्स के दौरान कोई भी काम नहीं करेंगे। वहीं आरयू के रजिस्ट्रार केएन पांडेय ने बताया कि कर्मचारियों को मनाने के प्रयास जारी है और एग्जाम्स की तैयारी सभी पूरी हो गई हैं।