- 58 में से 28 बसों को ही परमिट देने को तैयार आरटीओ
- अब आरटीए की बैठक में होगा अंतिम फैसला
BAREILLY:
रूरल एरिया के कुछ रूट्स पर रोडवेज को परमिट देने से परिवहन विभाग ने इनकार कर दिया है। ऐसे में पब्लिक की यातायात सेवा पर ग्रहण लग गया है, जिसे परिवहन निगम जनहित में चलाने जा रही थी।
परिवहन विभाग ने प्रस्ताव ठुकराया
पब्लिक की सुविधा के लिए परिवहन निगम बदायूं, बिल्सी, इस्लाम नगर, शाहगढ़, बहेड़ी, आंवला और बिलखंडा समेत कई मार्गो पर सेवाएं शुरू करने की योजना बनाए है.परिवहन निगम ने टोटल भ्8 बसों को विभिन्न रूट्स पर चलने के लिए परमिट मांगा था। लेकिन, आरटीओ ने उन्हीं रूट्स पर ख्8 बसों को परमिट देने को राजी हुआ, जिन मार्गो पर बसों का संचालन पहले से हो रहा है। शेष फ्0 बसों को परमिट देने से मना कर दिया।
आरटीए की बैठक में होगा फैसला
अब इस बात का फैसला आगामी आरटीए की बैठक में होगा। आरटीओ विभाग ने परमिट देने के नाम पर सारा मामला कमिश्नर पर टाल दिया है। उधर परिवहन निगम के अधिकारी सिर्फ ख्8 बसों के ही परमिट मिलने से परेशान है।
।
परिवहन निगम का प्लॉन नए रूट्स पर बसों को चलाना है। लेकिन, फिलहाल ख्8 बसों को ही चलाने का परमीशन मिला है। बाकी बसों को परमिट देने से आरटीओ ने मना कर दिया।
एसके शर्मा, आरएम, परिवहन निगम
हम ऐसे ही किसी को परमिट जारी नहीं कर सकते है। जो रूट्स पहले से निर्धारित है उसके लिए परमिट जारी कर दिए दिए है। बाकी रूट्स पर भी सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही कुछ होगा।
आरआर सोनी, आरटीओ