- रोडवेज और आरटीओ मिलकर चला रहे अभियान
- ट्यूजडे को विभिन्न रूट पर पकड़े गए 21 डग्गामार वाहन
BAREILLY: डग्गामार वाहनों पर लगाम लगा पाने में नाकाम आरटीओ विभाग ने रोडवेज का सहारा लिया है। रोडवेज के साथ ज्वॉइंट तौर पर अभियान चलाया जा रहा है, ताकि शहर के विभिन्न रूट्स पर हो रहे वाहनों की डग्गामारी पर लगाम लगाई जा सके। आरटीओ और रोडवेज के ज्वांइट टीम द्वारा ट्यूजडे को बदायूं, पीलीभीत, रामपुर और शाहजहांपुर रोड पर अभियान चलाया गया। इस दौरान टीम द्वारा एक दर्जन से अधिक वाहनों के खिलाफ कार्रवाइर्1 की गई।
क्0 सितम्बर तक चलेगा अभियान
ज्वांइट तौर पर चलाए गए अभियान के दौरान ट्यूजडे को टोटल ख्क् वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इनमें से क्0 वाहनों को सीज और क्क् वाहनों से जुर्माना वसूल किया गया। वाहनों की चेकिंग के दौरान एआरटीओ इंफोर्समेंट परेश यादव, अनिल मिश्रा, एआरएम नीरज अग्रवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे। आरटीओ आरआर सोनी ने बताया कि रोडवेज के साथ ज्चॉइंट चेकिंग अभियान क्0 सितम्बर तक चलाया जाएगा।