- 310 में 62 की आंखों में पायी गयी खराबी
-जांच कर रहे डाक्टरों ने दी इलाज कराने की सलाह
<- फ्क्0 में म्ख् की आंखों में पायी गयी खराबी
-जांच कर रहे डाक्टरों ने दी इलाज कराने की सलाह
BAREILLY :
BAREILLY :
शहर की सड़कों पर चल रहे हैं या सवारी वाहनों में बैठ रहे हैं तो, जरा सावधान हो जाइए। क्योंकि, बहुत से वाहन चालकों की आंखें कमजोर हैं। यह चौंकाने वाली बात आरटीओ विभाग के आयोजित हेल्थ चेकअप कैंप में सामने आई। वाहन चालकों के लिए सेटेलाइट पर ट्यूजडे को हेल्थ चेकअप कैंप आयोजित किया गया। आई टेस्ट के दौरान चालकों की आंखों में कई तरह की खराबी पायी गयी। जिसको लेकर डाक्टरों ने चिंता जताई है।
कोहरा बढ़ जाती है परेशानी
आरटीओ की ओर से आयोजित कैंप में ट्यूजडे को टोटल फ्क्0 चालकों का आई टेस्ट हुआ। इनमें से म्ख् चालकों की आखें कमजोर पायी गयी। आंखों की जांच कर रहे आई स्पेशलिस्ट डॉ। विशाल सक्सेना ने बताया कि, आंखों की जांच के दौरान प्रेसबायोपिया, मायोपिया, मोतियाबिंद जैसी प्रॉब्लम्स चालकों की आंखों में मिली हैं। इस बीमारी से ग्रसित चालकों को कोहरे में और भी कम दिखायी देता है।
दी गयी ट्रीटमेंट की सलाह
आंखों की कमजोरी से जूझ रहे वाहन चालकों को आई स्पेशलिस्ट ने इलाज कराने की सलाह दी। डॉक्टर्स ने बताया कि, अभी चालकों की बीमारी इन मेच्योर है उन्हें नजर का चश्मा लगवाने की सलाह दी गई है। ताकि उनकी आंखों पर और ज्यादा असर न पड़े। जांच में पता चला कि कुछ चालकों के आंखों के ऑपरेशन करने की भी जरूरत है।