बरेली (ब्यूरो)। शहर को जाम के झाम से निजात दिलाने व बेहतर पार्किंग सुविधा देने के लिए बनाई गई मल्टी लेवल कार पार्किंग (एमएलसीपी) शुरू होने से पहले ही वसूली का अड्डा बन गई हैैं। पार्किंग कर्मी द्वारा लोगों से अवैध रूप से किराया वसूला जा रहा है। बता दें कि बरेली स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से शहर में चार स्थानों पर एमएलसीपी का निर्माण कराया गया है। तीन स्थानों पर काम पूरा हो चुका है जबकि संजय कयूनिटी हॉल के मुय द्वार पर पार्किंग का निर्माण कराया जा रहा है। भले ही कागजों में इन पार्किंग का संचालन शुरू नहीं हुआ है, लेकिन यहां कार पार्क करवाकर जमकर उगाही की जा रही है। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की टीम ने मौके पर जाकर वहां कार पार्क करवा रहे लोगों से बात की तो अवैध वसूली की बात सामने आई। आईये बताते हैं रिपोर्टर व एमएलसीपी में मौजूद युवक की बातचीत के अंश

पास में ही संचालित हो रही बाइक पार्किंग
स्थानीय लोग बताते हैैं कि मोती पार्क में पहले भी पार्किंग संचालन किया जाता था। लेकिन, पहले किराया इतना अधिक नहीं लिया जाता था। अब स्मार्ट सिटी की पार्किंग बनने के बाद कार वालों से पहले की अपेक्षा अधिक किराया लिया जा रहा है। बता दें कि नगर निगम की ओर से मोती पार्क में सिर्फ बाइक पार्किंग का संचालन किया जा रहा है। इसके पास ही स्मार्ट सिटी की ओर से मल्टी लेवल कार पर्किंग बनाई गई है। लेकिन, इसमें ग्राउंड लोर पर कारों को पार्क करवाकर अवैध वसूली की जा रही है।

तीन शिट में है ड्यूटी
अपर नगर आयुक्त अजीत कुमार सिंह ने बताया कि मोती पार्क मल्टीलेवल पार्किंग की देारेा के लिए निगम के तीन कर्मचारी अशोक, पुष्पेंद्र व जयपाल सिंह की तीन शिट ड्यूटी लगाई गई है। कर्मचारियों के मुताबिक अभी पार्किंग का टेंडर ही नहीं हुआ है। ऐसे में इसका संचालन आी शुरू नहीं हुआ है। बावजूद इसके यहां कारें पार्क की जा रहïी हïैं।

इन स्थानों पर है एमएलपीसी
गांधी उद्यान के पास, कुतुबखाना घंटाघर के पास, कुष्ठाश्रम प्रेमनगर व संजय कयूनिटी हॉल गेट पर (निर्माणाधीन)

बोले अधिकारी :
मल्टी लेवल कार पार्किंग के संचालन की प्रक्रिया अधिसूचना के कारण थोड़ी लेट हो रही है। मतगणना के बाद प्रक्रिया में तेजी लाई जाएगी, फिलहाल स्मार्ट सिटी की ओर से पार्किंग का संचालन नहीं किया जा रहा है। बीके सिंह, महाप्रबंधक, बीएससीएल