जजमेंट डे पर कैंडीडेट्स का खास रूटीन

जीत हो या हार सपो‌र्ट्स के साथ हर पल

BAREILLY: वर्षो का समय, महीनों की कमरतोड़ तैयारी, हफ्तों का बेसब्र इंतजार और अब पहाड़ सरीखे लगने वाले कुछ घंटे। क्म्वीं लोकसभा चुनाव के अंजाम का आखिरी पड़ाव शुरू होते ही इस पूरे महासमर का सफर अपने रोमांचक रिजल्ट पर पहुंचने को है। बरेली सीट से अपनी दावेदारी की हुंकार भरने वाले तमाम दिग्गज रिजल्ट के आने की बाट जोह रहे हैं। बहरहाल हार का गम हो या जीत का जश्न हर कैंडीडेट यह दिन खास तरीके से अपने सपो‌र्ट्स के साथ मनाने को तैयार है। इस जजमेंट डे की सुबह से शाम कैसा रहेगा इन दिग्गजों का रूटीन इस पर आईनेक्स्ट की एक रिपोर्ट।

जीत या हार मुंह कराएंगे मीठा

आम आदमी पार्टी की ओर से बरेली के दावेदार सुनील कुमार सुबह चार बजे उठेंगे। स्नान, पूजा पाठ करने के बाद सुनील सुबह करीब छह बजे सीबीगंज स्थित गोशाला में गऊमाता के दर्शन कर जीत का आशीर्वाद लेंगे। फिर सिविल लाइंस स्थित पार्टी कार्यालय में इंतजार कर रहे पदाधिकारियों के साथ करीब आठ बजे कॉउंटिंग स्थल पहुंचेंगे। कॉउंटिंग स्थल पर पांच सदस्यीय टीम बनाई गई है, जो कॉउंटिंग के सभी अपडेट्स से पदाधिकारियों को रूबरू कराते रहेंगे। जीत या हार घोषित होने के बाद प्रत्याशी सुनील, पार्टी पदाधिकारियों के साथ पार्टी कार्यालय पहुंचेंगे। यहां पर समर्थकों को भी जीत या हार किसी भी कंडीशन में साथ निभाने के एवज में मुंह मीठा कराया जाएगा।

रिजल्ट की बागडोर भ्ाी पति को

समाजवादी पार्टी की कैंडीडेट आयशा इस्लाम के पूरे चुनाव की कमान उनके पति शहजिल इस्लाम और ससुर इस्लाम साबिर ने संभाल रखी थी। अब जब रिजल्ट का टाइम आया तो इसकी भी कमान इन्हीं दोनों लोगों ने संभाल ली है। थसर्ड को सभी कॉउंटिंग एजेंटों के साथ मीटिंग कर उनकी जिम्मेदारियां बता दी गई। सभी को सुबह 7 बजे कॉउंटिंग स्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं। कॉउंटिंग स्थल पर पति और ससुर ही मौजूद रहेंगे। आयशा इस्लाम सिर्फ कागजी कार्यवाही के लिए कुछ देर के लिए पहुंच सकती हैं। रिजल्ट चाहें जो भी हो पार्टी प्रवक्ता अपने ही कैंडीडेट की जीत का दावा कर रहे हैं। हालांकि, कैंडीडेट से कोई संपर्क ही नहीं हो सका। इलेक्शन के टाइम भी उनका यही हाल रहा था।

समर्थकों को कहेंगे थैंक्स

कांग्रेस कैंडीडेट प्रवीण सिंह ऐरन ने कहा कि कॉउंटिंग के लिए कोई विशेष शेड्यूल प्लान नहीं किया है। एज यूजुअल सुबह तड़के उठ जाउंगा और म्:फ्0 बजे अपने कार्यालय पर एजेंट्स की मीटिंग लूंगा। मीटिंग में एजेंट के अलावा कोई नहीं होगा। उन्हें पूरी प्रक्रिया के बारे में समझाउंगा। कर्म ही मेरी पूजा है इसलिए इस दिन कोई विशेष पूजा करने की योजना नहीं है। मीटिंग के बाद 8 बजे तक मतगणना स्थल पर पहुंच जाउंगा। हार या हो जीत, हर हाल में मैं लोगों का धन्यवाद करता हूं। जो मेरे लिए बूथ पर गए और वोट किया। उन्होंने कहा कि जो भी डिसीजन आएगा उसको वे नम्रता के साथ स्वीकार करेंगे।

जीत के जश्न को तैयार

मोदी लहर में बरेली से जीत के सबसे बड़े दावेदार दिख रहे संतोष गंगवार फ्राइडे को सुबह ब्.फ्0 बजे बिस्तर छोड़ देंगे.तैयार होकर पूजा पाठ कर वह सबसे पहले अलखनाथ मंदिर जाकर जीत का आर्शीवाद लेंगे। इसके बाद करीब म् बजे भारत सेवा ट्रस्ट पर सभी कॉउंटिंग एजेंट्स को ब्रीफ में जरूरी निर्देश देकर कॉउंटिंग वेन्यू को निकल जाएंगे। पार्टी के जिलामंत्री आदेश प्रताप सिंह के मुताबिक कॉउंटिंग के बाद समर्थकों संग वापस घर पहुंचेंगे। जीत की स्थिति में जश्न की पूरी तैयारी है। इसके लिए एडवांस में ही करीब क्0 क्विंटल मिठाई का ऑर्डर दिया गया है। वहीं देर शाम वह दिल्ली को रवाना हो जाएंगे। जहां वह अगले दो दिन तक पार्टी नेताओं से मिलेंगे।