BAREILLY: शिवरात्रि के मौके पर कड़ी सुरक्षा के बीच मंदिरों में जलाभिषेक होगा। शोभा यात्राएं भी पीएससी और आरएएफ के कड़े पहरे में निकाली जाएंगी। शोभा यात्राओं के कारण शहर में जाम न लगे इसलिए इस बार ऑन स्पॉट रूट डायवर्जन की व्यवस्था लागू की जाएगी। शहर के 70 प्रमुख मंदिरों पर पुलिस पिकेट तैनात करने के साथ ही महिला भक्तों की सुविधा और सुरक्षा के लिए हर मंदिर में महिला कांस्टेबलों की भी ड्यूटी भी लगाई जाएगी।
ये होंगे इंतजाम
- तीन कंपनी पीएससी और आरएएफ की संवेदनशील इलाकों में होगी तैनात।
- भ्00 सिपाही, क्00 दरोगा और 9 इंस्पेक्टर सुरक्षा में होंगे तैनात।
- भीड़ व्यवस्थित करने के लिए मंदिरों में बैरीकेटिंग।
- प्रभारी निरीक्षक की निगरानी में ही निकलेंगी शोभा यात्राएं।
- प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पुलिस पिकेट भी रहेगी मौजूद।
- फायर बिग्रेड की गाडि़यां भी चलेंगी शोभायात्राओं केसंग।
- बिजली विभाग को जर्जर तार हटाने के निर्देश।
-शोभायात्रा के मौके पर पहुंचते ही होगा ऑन स्पॉट रूट डायवर्जन।