-लूटपाट का विरोध करने पर बदमाशों ने महिला पर उड़ेल दिया मिट्टी का तेल

-चीख-पुकार पर ग्रामीण दौड़े तो फायरिंग करते हुए फरार हो गए लुटेरे

SHEESHGARDH : पुलिस की लाख कोशिश की बावजूद लूट और चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। थाना क्षेत्र के बरगवां गांव में मंडे रात बेखौफ बदमाशों ने लूट का विरोध करने पर किसान की पत्नी को जिंदा जला दिया, इससे उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों को आता देख आधा दर्जन नकाबपोश बदमाश फायरिंग करते हुए फरार हो गए। लुटेरे ब्ख् हजार रुपए नकद और करीब एक लाख रुपए के आभूषण लूट ले गए। घटना के आठ घंटे बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की, मगर डकैतों का कोई सुराग नहीं लग सका।

आधा दर्जन बदमाशों ने बोला धावा

शीशगढ़ के बरगवां गांव निवासी टीकाराम गंगवार अपने बेटे के साथ सोमवार रात खेत में पानी लगाने गए थे। रात करीब एक बजे आधा दर्जन बदमाशों ने टीकाराम के घर पर धावा बोला। बदमाशों ने टीकाराम की पत्नी कमला देवी (फ्0) बेटे परविंदर (क्8) और बेटी मीनू (भ्) को बंधक बना लिया। बदमाश कमला देवी से संदूक की चाबी मांगने लगे। कमला देवी ने चाबी देने से इन्कार किया तो बदमाश उसकी पिटाई करने लगे। इस पर वह भी बदमाशों से भिड़ गई और शोर मचाने लगी। साहस दिखाते हुए कमला देवी ने मिट्टी का तेल का डिब्बा लेकर बदमाशों पर उड़ेलने की कोशिश की। इससे नाराज बदमाशों ने मिट्टी का तेल कमला देवी पर ही उड़ेल दिया और आग के हवाले कर दिया।

ग्रामीणों ने बुझाई आग

कमला देवी जलता देख बदमाश संदूक का ताला तोड़कर उसमें रखे ब्ख् हजार रुपए नकद और सोने-चांदी के जेवरात लूट कर फायरिंग करते हुए फरार हो गए। कमला देवी तथा बच्चों की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीणों ने आग बुझाई। गंभीर रूप से झुलसी कमला देवी को सीएचसी बहेड़ी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों ने पुलिस को रात में दो बजे घटना की सूचना दे दी थी, मगर पुलिस मंगलवार सुबह दस बजे मौके पर पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों से पूछताछ कर घटना के बारे में जानकारी ली। देर शाम लूट की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई।