-बीमारी से ग्रामीणो में दहशत , कई पीडि़त
- रिछा स्वास्थ विभाग की टीम ने गांव मे डेरा डाला
RICHA : गांव अलसियाबोझ मे अज्ञात बीमारी फैली हुई है। बीमारी से एक सप्ताह के अंदर दो बच्चों की मौत हो चुकी है और कई पीडि़त हैं। बीमारी से लोगों के गले में इन्फैक्शन हो रहा है। अज्ञात बीमारी से गांव में दहशत है। पीएचसी प्रभारी टीम के साथ गांव में डेरा डाले हुए हैं।
एक सप्ताह से है असर
गांव मे अज्ञात बीमारी का प्रकोप एक सप्ताह से बना हुआ है। ग्राम प्रधान जगदीश के अनुसार इस बीमारी के चपेट में कई ग्रामीण आ गए हैं। वहीं अज्ञात बीमारी की वजह से छह वर्षीय मो। शाहिद और क्ख् वर्षीय मो। जाहिद की मौत हो गई है। वहीं मुजाहिद, रिफा (8) ,रहनुमा (म्), मिस्कीन (क्भ्), हुआ (क्फ्), माविया (फ्भ्) और गुलफाम (क्ब्) की हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना मिलते ही पीएचसी मुडियानबीबख्श के प्रभारी चिकित्साधिकारी आरके वर्मा टीम के साथ गंाव पहुंच गए। पीएचसी प्रभारी आशिक वर्मा ने बताया की पीडि़तों का इलाज चल रहा है। हालात नियंत्रण में है।
अलसियाबोझ मे पूरी टीम के साथ कैम्प करे हैं। फ्0 लोगों का चेकअप कर चुके हैं। नई बीमारी गले मे इन्फैक्शन की है। पूरी रिपोर्ट सीएमओ को देगें ।
आरके वर्मा- पीएचसी प्रभारी मुडियां नलवीबख्श