- गांवों की बिजली व्यवस्था में होगा सुधार
- एआरपीडीआरपी योजना के तहत होंगे काम
-आंवला, बहेड़ी, फरीदपुर और नवाबगंज होगा काम
BAREILLY: बरेली के ग्रामीण इलाकों में अब अंधेरा नहीं रहेगा। गांव की गलियों में भी अब चारों तरफ रोशनी होगी। बिजली विभाग ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है। ऑफिसर्स द्वारा गांव के लिए जो प्रपोजल बनाकर पॉवर कॉरपोरेशन को भेजे गए थे, वो पास हो गए हैं। इसके अलावा गांव में बिजली की समस्याओं को दूर करने के लिए करोड़ों रुपए का फंड भी पास हो चुका है। फंड स्वीकृत होते ही अधिकारियों ने इस संदर्भ में काम शुरू कर दिया है। इस काम की जिम्मेदारी एक प्राइवेट कंपनी को सौंपी गई है।
नए पोल और वायर लगाए जाएंगे
गांवों की बिजली व्यवस्था में सुधार रीस्ट्रक्चर्ड एक्सलेरेटेड पॉवर डेवलपमेंट रिफॉर्म प्रोग्राम (आरएपीडीआरपी) के तहत किया जाएगा। इसके लिए ख्भ् करोड़ का फंड स्वीकृत हो चुका है। इस फंड से आंवला, बहेड़ी, फरीदपुर और नवाबगंज में काम किए जाने हैं। कंपनी को जल्द से जल्द काम पूरा करने का निर्देश दिया गया है। इस योजना के तहत चारों तहसीलों में नए ट्रांसफार्मर, फ्फ् केवी लाइन क्ब् किलोमीटर, सब स्टेशन। जिन जगहों पर पोल नहीं पहुंचे है वहां पर पोल और वायर बिछाए जाने का काम होगा।
आरएपीडीआरपी योजना के अंतर्गत गांव में बिजली सप्लाई दुरुस्त करनी है। काम शुरू कर दिया है। अभी तक जिन जगहों पर लोगों को बिजली नहीं मिल पाती थी, अब उन लोगों को भी बिजली की सुविधा मिल सकेगी।
एलबी सिंह, एक्सईएन, रूरल, बिजली विभाग