- पुलिस पर हत्यारोपियों की गिरफ्तारी ना करने का आरोप

- एसएसपी आफिस में सपा जिलाध्यक्ष का भी किया घेराव

BAREILLY: कलेक्ट्रेट के सामने अचानक एक परिवार सड़क के बीचोंबीच बैठ गया, जिससे जाम लग गया। परिवार का आरोप है कि पुलिस हत्यारोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर रही है। सड़क पर बैठने से पहले परिवार ने एसएसपी ऑफिस में सपा जिलाध्यक्ष की भी गाड़ी के सामने लेटने का प्रयास किया था। वे एसएसपी से मिले थे जिस पर एसएसपी ने एसएचओ को फोन पर गिरफ्तारी करने का आदेश दिया था। एलआईयू इंस्पेक्टर ने तुंरत परिजनों से बातचीत कर एसीएम से मिलवाया तब जाकर परिजन का गुस्सा शांत हुआ।

ये है मामला

मंडनपुर, मीरगंज निवासी चंदाशाह का आरोप है कि उसके भाई कैसर शाह की हत्या गांव के अबरार शाह, नसीम बाबू और शकील ने कर दी है। उनका आरोप है कि पुलिस उनकी गिरफ्तारी नहीं कर रही है और आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहा है। एसएचओ इस मामले में दूसरे धर्म के लोगों के झूठे नाम लगाने का दबाव बना रहे हैं। उन्होंने विधायक पर आरोपियों की मदद करने का आरोप लगाया है। थर्सडे को चंदा शाह एसएसपी से शिकायत करने पहुंचे। एसएसपी ने तुंरत एसएचओ को फोन लगाकर आरोपियों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया। इसी दौरान पीडि़त ने वहां से वीरपाल यादव निकले तो उनका घेराव कर लिया और गाड़ी के आगे लेटने का प्रयास किया। यहां से वे सभी लोग कलेक्ट्रेट के पास पहुंचे और फिर सड़क बंद कर बैठ गए।